छत्तीसगढ़ बना चैंपियन : ओडिशा को हराकर जीत ली रानी सूर्यमुखी देवी क्रिकेट चैम्पियनशिप, अनुज रहे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

छत्तीसगढ़ बना चैंपियन : ओडिशा को हराकर जीत ली रानी सूर्यमुखी देवी क्रिकेट चैम्पियनशिप, अनुज रहे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
X
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन को तीन विकेट से फाइनल मैच में हराकर रानी सूर्यमुखी देवी क्रिकेट चैम्पियनशिप को अपने नाम कर लिया।...पढ़े पूरी खबर

राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन को तीन विकेट से फाइनल मैच में हराकर रानी सूर्यमुखी देवी क्रिकेट चैम्पियनशिप को अपने नाम कर लिया। इंडिया टी 20 फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा करने वाले गगनदीप सिंह मैन ऑफ द मैच रहे, वहीं ओडिशा के सूर्यकांत प्रधान मैन ऑफ द सीरीज से सम्मानित किए गए। बता दें, सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज अनुज तिवारी के 5 लाख और गेंदबाज सौरभ मजुमदार को 3 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। इस दौरान युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी राजेश चौहान मौजूद रहे और इन्होंने ही दोनों को पुरस्कार दिया।

131 रन का रखा था टारगेट...

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने ओडिसा क्रिकेट एसोसिएशन को 3 विकेट से पराजित करते हुए चैम्पियन बनी। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीत कर ओडिसा को पहले बल्लेबाजी करने का मौक दिया था। लेकिन ओडिशा इस बार जीत नहीं सकी, छत्तीसगढ़ की टीम ने 131 रन पर ही पुरी टीम को निपटा दिया। जिसमें स्वस्तिक सेमल ने 27 रन और गौरव चौधरी के 22 रन बनाए। छत्तीसगढ की तरफ से वासुदेव ने 3, सौरभ मजुमदार और गगनदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिया। वहीं छत्तीसगढ़ स्टेस क्रिकेट संघ ने 132 रन बनाकर मैच को जीत लिया। छत्तीसगढ़ स्टेट की ओर से अनुज तिवारी ने 35 रन गगनदीप सिंह ने 34 रन व अजय मंडल ने 31 रन बनाए।

इन खिलाड़ियों को दिया पुरस्कार...

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की जीत के बाद मैन ऑफ द मैच छत्तीसगढ़ के गगनदीप सिंह को मिला है और मैन ऑफ द सीरीज ओडिशा के सूर्यकांत प्रधान को मिला है। इसके अलावा श्रेष्ठ खिलाडी अजय मण्डल, सर्वश्रेष्ठ फील्डर ओडिशा के सावंत पाहरिया, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अनुज तिवारी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सौरभ मजुमदार, ओडिसा को महरूम अब्दुल अजीज अली की स्मृति में बहादुर अली द्वारा 3 लाख रूपये और विजेता टीम छत्तीसगढ़ को स्व.गुलाब सिंह भाटिया की स्मृति में 5 लाख रूपये के अलावा सहयोगियों को सम्मानित किया गया।

Tags

Next Story