छत्तीसगढ़ : प्रेमी की पिटाई फिर प्रेमिका का अपहरण, जंगल में पाई गई पीड़िता, पुलिस के हत्थे चढ़े सभी बदमाश

छत्तीसगढ़ : प्रेमी की पिटाई फिर प्रेमिका का अपहरण, जंगल में पाई गई पीड़िता, पुलिस के हत्थे चढ़े सभी बदमाश
X
प्रेमी को बंधक बनाकर चार ग्रामीणों ने प्रेमिका की अस्मत लुटते हुए गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। वारदात की भनक लगते ही सरिया पुलिस के साथ एडिशनल एसपी, एसडीओपी की टीम क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगह जंगल में रातभर खाक छानने के बाद युवती को कुधरगढ़ी जंगल से बरामद किया है। चारों आरोपित भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर-

रायगढ़। जिले में आपराधिक तत्वों के हौसले दिन प्रतिदन बढ़ते जा रहे हैं। आलम यह है कि जिले सरिया अंचल से दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें प्रेमी को बंधक बनाकर चार ग्रामीणों ने प्रेमिका की अस्मत लुटते हुए गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। वारदात की भनक लगते ही सरिया पुलिस के साथ एडिशनल एसपी, एसडीओपी की टीम क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगह जंगल में रातभर खाक छानने के बाद युवती को कुधरगढ़ी जंगल से बरामद किया है। चारों आरोपित भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। हालांकि इस पूरे प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस सघन जांच पड़ताल में जुट गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डभरा क्षेत्र के रहने वाले प्रेमी जोड़े घर से विभिन्न कारण बताकर बाहर निकले थे। जिसमें 21 वर्षीय युवती ने बस से रायगढ़ जाना बताया तो युवक ने रायपुर जाने की बात कहते हुए घर से रवानगी ली। दोनों सारंगढ क्षेत्र में मिले। वही सरिया इलाके में सुबह करीब 11 बजे के आसपास दोनों बैठे हुए थे। इसी बीच ग्राम कुधरगढ़ी के जंगल से चार अज्ञात लोगों ने युवक को डराते धमकाते हुए मारपीट के बाद बंधक बना युवती का अगवा कर ले गए। जैसे-तैसे युवक ने अपने आप को छुड़ाया और किसी दुकान में जाकर परिवार व पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद से सारंगढ़ एसडीओपी, टीआई सारंगढ़ और सरिया थाना प्रभारी अपने दल बल व डाग स्क्वाड के साथ कुदरगढ़ी घटना स्थल पहुंचे जहां युवती की पतासाजी की जा रही थी। इस बीच देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिल पाया। लेकिन रात भर खोजबीन के बाद तड़के सुबह महानदी के किनारे युवती को बरामद किया गया। वहीं वारदात में शामिल आरोपी चंद्रपुर क्षेत्र के रहवासी बताए जा रहे हैं, जिन्हें पकड़ा गया है। दो उसके साथी फरार हैं। वही दूसरी ओर गैंगरेप व अन्य घटना की जानकारी युवती के बयान के बाद ही स्पष्ट होने की बात पुलिस कह रही है। इसके लिए रायगढ़ मुख्यालय से महिला पुलिस अधिकारी के रवाना होने की बात सामने आ रही है। कुछ घंटे बाद प्रकरण से कई रहस्य व गैंगरेप से पर्दा उठ जाएगा। इस संवेदनशील मामले में युवती को जंगल से बरामद किया गया है। अभी बयान नही हो पाया है। महिला अधिकारी द्वारा बयान लेने के बाद ही दुष्कर्म व अन्य तथ्यों के बारे में पता चल पाएगा।

Tags

Next Story