छत्तीसगढ़ बजट : CM भूपेश ने पेश किया 97,106 करोड़ का बजट, जानिए 45 खास बातें

छत्तीसगढ़ बजट : CM भूपेश ने पेश किया 97,106 करोड़ का बजट, जानिए 45 खास बातें
X
बस्तर संभाग के सात जिलों के लिए बस्तर टाइगर्स नाम से पुलिस के नये बल का गठन किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ का वार्षिक बजट पेश कर दिया। बजट के मुताबिक बस्तर संभाग के सात जिलों के लिए बस्तर टाइगर्स नाम से पुलिस के नये बल का गठन किया जाएगा। इस बल में 2800 युवाओं की भर्ती होगी। वहीं छत्तीसगढ़ के स्थानीय कृषि, लघुवनोपज और हस्तशिल्प उत्पादों के विपणन के लिए सी-मार्ट स्टोर खोले जाएंगे। इसकी शुरुआत राजधानी रायपुर से होगी। उसके बाद सभी संभाग मुख्यालयों में यह स्टोर खुलेगा। प्रदेश के बाहर भी यह स्टोर खोला जाना है। इसके अलावा 97 हजार 106 करोड़ के बजट में कोरोना महामारी के दुष्प्रभावों का असर दिखा है।

कोरिया जिले के नागपुर, जशपुर के सन्ना, कोरबा के बाकी मोंगरा, रायपुर के नवागांव दुर्ग के रिसाली, जांजगीर-चांपा के सारागांव में नये महाविद्यालय खोले जाएंगे। उसके साथ ही सूरजपुर, बलरामपुर और रायपुर के गोबरा-नवापारा में नये कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा हुई है। रायपुर के टेकारी और बिलासपुर जिले के नेवरा में नये ITI खोले जाने हैं।

पढ़िए बजट के मुख्य प्रावधान:-







Tags

Next Story