छत्तीसगढ़ सरकार का नया बजट प्रक्रिया अंतिम दौर में, सरकारी विभागों में 1 मार्च से खरीद पर लगाया प्रतिबंध

छत्तीसगढ़ सरकार का नया बजट प्रक्रिया अंतिम दौर में, सरकारी विभागों में 1 मार्च से खरीद पर लगाया प्रतिबंध
X
छत्तीसगढ़ सरकार का नया बजट बनाने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है, इसी बीच सरकार के वित्त विभाग ने 2022-23 के बजट में प्रावधानित राशि से 28 फरवरी के बाद से खरीदी पर प्रतिबंध लगा दिया है।

हरिभूमि न्यूज : रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार का नया बजट बनाने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है, इसी बीच सरकार के वित्त विभाग ने 2022-23 के बजट में प्रावधानित राशि से 28 फरवरी के बाद से खरीदी पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में प्रदेश के समस्त विभागों, राजस्व मंडल, संभागीय आयुक्त, सभी विभागाध्यक्ष और जिलाधीशों को निर्देश भेजा गया है।

इसलिए प्रतिबंध

वित्त विभाग द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि राज्य की वित्तीय स्थिति को संतुलित बनाए रखने के लिए ये स्थायी निर्देश प्रसारित किए गए हैं। इसके बाद भी ये देखा गया है कि वित्तीय वर्ष के अंतिम महीनों में अनेक विभागों द्वारा जल्दबाजी में केवल उपयोग करने की दृष्टि से आवश्यकता न होने पर पर भी सामग्री क्रय की जाती है, जिससे शासन की राशि अनावश्यक रूप से अवरुद्ध हो जाती है। यह प्रक्रिया शासन के हित में नहीं है।

28 फरवरी से अधिकार पर रोक

वित्त विभाग द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि यह आदेश जारी होने के बाद 28 फरवरी से चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति कर क्रय के लिए विभिन्न स्तरों पर छत्तीसगढ़ वित्तीय अधिकारों के प्रत्यायोजन भाग 1 एवं 2 में प्रदत्त शक्तियां अधिक्रमित रहेंगी। इन निर्देश में किसी प्रकार का शिथिलीकरण केवल वित्त विभाग की अनुमति से किया जा सकेगा। यह प्रतिबंध राजभवन, सचिवालय, विधानसभा सचिवालय, मुख्यमंत्री निवास तथा मुख्यमंत्री सचिवालय (पेंट्री), हाईकोर्ट एवं अन्य अधीनस्थ न्यायालयों पर लागू नहीं होगा।

Tags

Next Story