छत्तीसगढ़ : CAF जवान ने नाबालिग का रेप किया, महिला पंच ने पीड़िता को बहलाकर बुलाया था अपने घर..देखिए वीडियो

छत्तीसगढ़ : CAF जवान ने नाबालिग का रेप किया, महिला पंच ने पीड़िता को बहलाकर बुलाया था अपने घर..देखिए वीडियो
X
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सीएएफ के एक जवान द्वारा नाबालिग लड़की के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। शर्मनाक और दुर्भाग्यजनक यह भी कि जवान ने एक महिला पंच की मदद से ऐसा अपराध किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पढ़िए पूरी खबर-

भानुप्रतापपुर (कांकेर)। भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम घोठिया की 14 वर्षीया बालिका ने अपने परिजनों के साथ दुर्गुकोंदल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसे गांव की ही वार्ड पंच के द्वारा बहला-फुसला कर अपने घर बुलाया गया और वहां एक जवान ने उससे दुष्कर्म किया।

इस मामले में पुलिस के द्वारा धारा 376, 506, 34 तथा पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सीएएफ कैम्प के एक हवलदार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सहायक आरोपी महिला पंच सविता टांडिया को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पूरी छानबीन के बाद घटनाक्रम यह सामने आया कि 14 वर्षीया नाबालिग से दुष्कर्म मामले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का हवलदार ही आरोपी निकला। दुर्गुकोंदल पुलिस शक के आधार पर ग्राम भीरागांव स्थित सीएएफ कैम्प के हवलदार को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही थी। जांच के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी राजकुमार सिंह निवासी उत्तरप्रदेश व सह आरोपी वार्ड पंच सविता टांडिया को गिरफ्तार कर भानुप्रतापपुर कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। लगभग 25 दिनों पूर्व 26 व 27 अक्टूबर को आरोपी राजकुमार ने सह आरोपी सविता के माध्यम से पीडिता को उसी के घर में बुलवाकर दो बार बलात्कार किया था। घटना के बाद पीड़िता के गुमसुम रहने पर समाज के लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामले का खुलासा हुआ। उसके बाद थाने तक इसकी जानकारी पहुंची। Video में समझिए कैसे हुई वारदात-


Tags

Next Story