छत्तीसगढ़ : जान हथेली पर रखकर पढ़ाई करते हैं बच्चे, एक खंभे में छह सालों से टिका है शाला भवन

छत्तीसगढ़ : जान हथेली पर रखकर पढ़ाई करते हैं बच्चे, एक खंभे में छह सालों से टिका है शाला भवन
X
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में चारगांव प्राथमिक शाला के बच्चों और शिक्षकों को जान हथेली पर रखकर दिन ग़ुजारने पड़ते हैं। जर्जर और खस्ताहाल शाला भवन कभी भी मौतों का कारण बन सकता है। पढ़िए पूरी खबर-

कोण्डागांव। जिले में एक ऐसा स्कूल भवन है जो पिछले छ: वर्षों से एक लकड़ी के खंभे के सहारे टिका हुआ है, जहां आज भी बकायदा बिना किसी डर भाव के प्राथमिक स्कूल की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। इस जर्जर भवन की स्थिति देखकर तो कोई कक्ष में घूसने की हिम्मत न करे, लेकिन फिर भी शिक्षक और छात्र-छात्राओं की जिंदगी खतरे में डाली जा रही है। स्कूल की इस स्थिति देखकर कई सवाल शासन और प्रशासन पर उठ रहे हैं।

दरअसल बम्हनी पंचायत के चारगांव प्राथमिक पाठशाला में 89 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन यहां पृथक से व्यवस्था न हो पाने व जगह की कमी के चलते जजर्र हो चुके स्कूल भवन में आज भी कक्षाएं संचालित हो रही है। यदि इस ओर विभाग ने समय रहते ध्यान नहीं दिया, तो यहां कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना से किया जा सकता। एक ओर शिक्षा और शिक्षकों को दुरूस्त करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित हो रही हैं। लेकिन इस गांव के प्राथमिक स्कूल की ओर शायद ही किसी आधिकारी कमर्चारी का ध्यान गया होगा। और यही वजह है कि इस स्कूल की खस्ताहाल होने के बाद भी यहां कक्षाएं संचालित की जा रही है।

हांलाकि स्कूल प्रबंधन ने इस भवन के एक कमरे को बंद तो कर रखा है। लेकिन इसी भवन के दूसरे कमरे में कक्षाएं बे रोक-टोक संचालित हैं। इस स्कूल के एक कमरे में तीन कक्षाएं लग रही हैं। शिक्षकों का कहना है कि वे कई बार इसकी सूचना अधिकारियों को दे चुके हैं। बावजूद इसके किसी भी तरह की उचित कार्रवाई इस पर नहीं की गई है।

Tags

Next Story