आज पांच मंत्रियों के विभागों की बजट चर्ची करेंगे सीएम भूपेश, नए प्रस्ताव के संबंध में होंगे चर्चा

आज पांच मंत्रियों के विभागों की बजट चर्ची करेंगे सीएम भूपेश, नए प्रस्ताव के संबंध में होंगे चर्चा
X
छत्तीसगढ़ सरकार के नए बजट 2023-24 के लिए मंत्री स्तरीय चर्चा के संशोधित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को पांच मंत्रियों के विभागों के नए प्रस्ताव के संबंध में चर्चा करेंगे।

हरिभूमि न्यूज:रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के नए बजट 2023-24 के लिए मंत्री स्तरीय चर्चा के संशोधित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को पांच मंत्रियों के विभागों के नए प्रस्ताव के संबंध में चर्चा करेंगे। वित्त विभाग द्वारा पूर्व में जारी बजट चर्चा के कार्यक्रम में संशोधन के बाद यह नया कार्यक्रम जारी किया गया है।

इन मंत्रियों के विभागों पर होगी चर्चा

मंत्रियों के विभागों की बजट चर्चा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में होगी। 31 जनवरी को होने वाली इस चर्चा में मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कवासी लखमा, मोहम्मद अकबर तथा रविंद्र चौबे के विभागों के बजट प्रस्ताव पर बात होगी। बताया गया है कि इन मंत्रियों के विभागों की ओर से नए बजट के लिए जो नवीन योजनाओं के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं, उन पर मुख्यमंत्री बात करेंगे।

बुधवार को चर्चा होगी समाप्त

मंत्रियों के विभागों की बजट चर्चा एक फरवरी को समाप्त होगी। इस दिन मंत्री ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विभागों की चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही नया बजट बनाने की प्रक्रिया का महत्वपूर्ण दौर पूरा हो जाएगा। इसके बाद प्रस्तावित बजट राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में रखा जाएगा। मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्त मंत्री के रूप में अपना बजट पेश करेंगे।

Tags

Next Story