छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंचें कांग्रेस के 35 विधायक, जल्द सीएम भूपेश बघेल की राहुल गांधी के साथ होगी बैठक

छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंचें कांग्रेस के 35 विधायक, जल्द सीएम भूपेश बघेल की राहुल गांधी के साथ होगी बैठक
X
पहले से बैठक के लिए कई मंत्री और विधायक पहले से पहुंच चुके हैं दिल्ली। राहुल गांधी के साथ ही सोनिया गांधी के साथ भी हो सकती है बैठक।

छत्तीसगढ़ में चली सियासी उठा पटक के बीच शुक्रवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। इसकी वजह आज छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के 35 विधायकों का दिल्ली पहुंचना है। इतना ही नहीं (CM Bhupesh Baghel) सीएम भूपेश बघेल भी दिल्ली पहुंच सकते है। इसकी वजह उनकी राहुल गांधी से मुलाकात होना है। संभावना जताई जा रही है सीएम, मंत्री और विधायकों की इस बैठक में राहुल के साथ सोनिया गांधी भी शामिल हो सकती है। जिसके बाद मुख्यमंत्री के पद को लेकर फैसला होगा।

दरअसल पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि (Chhattisgarh CM) छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से मिलने का समय लिया है। शुक्रवार यानि आज उनकी राहुल गांधी से मुलाकात होगी। इसी लिए मंत्री और विधायकों को भी दिल्ली बुलाया गया है। पार्टी के ज्यादातर विधायक और मंत्री पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस बैठक में यह लोग भी हिस्सा ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से सभी नेता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सरकार के काम और यहां की स्थिती से अवगत कराएंगे। वहीं कांग्रेस के ही छत्तीसगढ़ में एक और विधायक और प्रदेश अध्यक्ष ने इस बैठक में जाने से मना किया है। उन्होंने कहा कि विधायकों को इस बैठक में नहीं बुलाया गया है। वह भी विधायक है। उन्हें बुलाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।

वहीं बताया जा रहा है मुख्यमंत्री खेमे के दर्जन भर विधायकों को मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचने का आदेश मिला है। इसमें 35 मंत्री और विधायक पहुंच चुके हैं। अन्य दो सांसद और विधायकों के पहुंचने की भी संभावना जताई जा रही है। वह भी मुख्यमंत्री के साथ किसी भी समय दिल्ली पहुंच सकते हैं। जिसके बाद राहुल गांधी के साथ यह अहम बैठक शुरू होगी।

Tags

Next Story