Raipur: भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सीएम बघेल ने किया पीएम मोदी का पलटवार, बोले- ईडी और आईटी का दुरुपयोग कर रही सरकार

CM Bhupesh Baghel on PM Modi: छत्तीसगढ़ दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के विपक्षी दलों पर हमले के बाद सीएम भूपेश बघेल (bhupesh baghel) ने पलटवार करते हुए बीजेपी को कई मुद्दों पर घेरा। उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने रायपुर में बीजेपी की रैली में बहुत जोर-शोर से भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था। पीएम मोदी भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की बात जरूर करते हैं, लेकिन जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, भाजपा उन्हीं से गठबंधन करती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री अंबिकापुर रवाना होने के लिए रायपुर एयरपोर्ट गए थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका अंबिकापुर दौरा रद्द हो गया। मुख्यमंत्री ने रायपुर एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बात की। उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा, केंद्र सरकार विपक्षी दलों के लिए ईडी और आईटी का दुरुपयोग कर रही है। महाराष्ट्र में ही देखिए, अजीत पवार, छगन भुजबल, हसन मुश्रिफ और सांसद प्रफुल्ल पटेल भाजपा से गठबंधन कर सरकार में शामिल होकर मंत्री बन गए। भ्रष्ट्राचारियों को नहीं छोड़ने का अर्थ है, ऐसे लोगों को भाजपा से बाहर देखना नहीं चाहते। साथ ही उन्होंने कहा कि, केंद्र ने छत्तीसगढ़ को एक भी पैसा नहीं दिया है, लेकिन चुनावी भाषण जरूर देकर चले गए हैं।
तीन शराब डिस्टलरी को नोटिस
शराब घोटाले के आरोपों पर उन्होंने कहा, राज्य के राजस्व में गड़बड़ी नहीं होने देंगे। ईडी ने नकली होलोग्राॅम से शराब सप्लाई की बात कही, लेकिन शराब डिस्टलरी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। आबकारी विभाग ने तीन डिस्टलरी को बिना होलोग्राॅम और बिना टैक्स पटाए शराब सप्लाई करने पर नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि शराब के राजस्व में बढ़ोतरी हुई है।
छत्तीसगढ़ महतारी के बहाने भाजपा पर तंज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में कहा, दिल को इस बात का सुकून है कि कलेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाने का विरोध करने वाले भाजपाईयों को प्रधानमंत्री की सभा में अपने बैनर पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगानी पड़ी। ये अभी हरेली पर ये गेड़ी चढ़ते हुए भी दिखाई देंगे। कुछ दिन और रुकिए हम सभी मिलकर इनसे बोरे-बासी भी खिलवाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS