Raipur: कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर लगाए आरोप, बोले- झूठ के आधार पर राजनीति कर रही BJP

Raipur News: प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, मुद्दाविहीन भाजपा छत्तीसगढ़ में झूठ के आधार पर राजनीति कर रही है। पहले ईडी को भेजकर गलत कार्यवाही कराई जाती है, फिर ईडी द्वारा तैयार की गई पटकथा के आधार पर कांग्रेस सरकार पर घोटाले के झूठे आरोप लगाए जाते हैं। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर साढ़े चार साल में एक भी रुपए का भ्रष्टाचार का प्रामाणिक आरोप नहीं लगा,। सरकार को बदनाम करने ईडी को आगे कर साजिश रची और घोटाले के झूठे आरोप प्रचारित किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने पद की मर्यादा को तार-तार कर शराबबंदी से शराब घोटाले काे जोड़कर झूठ बोला है।
राजीव भवन में संवाददाताओं से चर्चा में उन्होंने कहा, भाजपा नेता ईडी के आधार पर आरोप लगा रहे कि छत्तीसगढ़ में बिना एक्साइज ड्यूटी पटाए शराब बिक्री करने से 2168 करोड़ का घोटाला हुआ। यदि ईडी के आरोप सही हैं तो शराब निर्माण के विक्रय पर डिस्टलरीज के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई? ईडी की कार्रवाई बिना तथ्यों के है।
राज्य में 2012 में रमन सरकार में देसी शराब के उत्पादन का अधिकार मात्र 3 डिस्टलरीज को मिला था। अन्य डिस्टलरीज को निविदा में भाग लेने का अधिकार नहीं था। शराब से कांग्रेस सरकार में राजस्व बढ़ा, इसका मतलब रमन राज में गड़बड़ी थी। बिना एक्साइज ड्यूटी शराब बेचने की शिकायत पर राज्य सरकार 3 डिस्टलरीज के खिलाफ जांच करा रही है। कार्रवाई से बीजेपी क्यों तिलमिला रही है? उनसे रमन सिंह के क्या संबंध हैं? क्या बीजेपी नेता डिस्टलरी मालिकों के पार्टनर हैं? या रमन ने डिस्टलरों को फायदा पहुंचाने और शराब में घोटाला करने के लिए 138 साल पुरानी शराब नीति को बदला था?
शराबबंदी को गंगाजल से जोड़ना महापाप
उन्होंने कहा, शराबबंदी को लेकर भाजपा लगातार झूठ बोल रही है। उनका कहना है कि हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई थी। प्रधानमंत्री को भी झूठ बुलवाया गया। कांग्रेस ने केवल किसानों की कर्जमाफी के लिए गंगाजल की कसम खाई थी।
रमन ने शराब को प्रश्रय दिया : ठाकुर
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, शराबबंदी की बात करने वाले रमन सिंह ने सरकार में रहते शराब का सरकारीकरण करने के बजाय शराबबंदी क्यों नहीं की? उन्होंने घोषणा की थी कि चुनाव हार जाऊं तो कोई बात नहीं, शराबबंदी लागू करूंगा।
धान खरीदी पर भाजपा को ऑर्गेनाइज झूठ : शर्मा
कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा, धान की खरीदी भूपेश सरकार अपने दम पर करती है। धान खरीदी करने सरकार हर वर्ष की तरह इस वर्ष 35 हजार करोड़ रुपए कर्ज ले रही है। भूपेश सरकार चालू खरीफ सीजन में 135 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित की है। बता दे कि शर्मा ने कहा कि भाजपा बताए की मोदी सरकार 135 लाख मीट्रिक टन से बने 95 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदेगी या नहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS