छत्तीसगढ़ कांग्रेस : अरूण भद्रा को शो काज नोटिस, पुनिया और अन्य नेताओं पर अनर्गल टिप्पणी करने का मामला

X
By - Vinod Dongre |31 Oct 2021 1:44 PM IST
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी (PCC) ने अपने पूर्व महामंत्री अरूण भद्रा (Arun Bhadra) को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया है। इसलिए कि भद्रा पर पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं पर अनर्गल टिप्पणी करने का आरोप है। पढ़िए पूरी खबर-
रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री (प्रशासन) रवि घोष हस्ताक्षरित कारण बताओ नोटिस आज प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरूण भद्रा को जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि भद्रा ने प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया समेत वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं पर अनर्गल टिप्पणी की है। नोटिस में कहा गया है कि भद्रा द्वारा सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से की गई ऐसी टिप्पणी संगठन की छवि धूमिल करती है। ऐसी हरकतें अनुशासनहीनता की परिधि में आती हैं। इसलिए भद्रा को 3 दिन के भीतर जवाब देना होगा, नही तो पार्टी एकपक्षीय कार्यवाही करेगी। पढ़िए अरूण भद्रा को जारी कारण बताओ नोटिस-
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS