छत्तीसगढ़ : फसल बीमा में घोटाला, कलेक्टर को बताने के बावजूद जांच न होने से किसान आक्रोशित, चक्काजाम की तैयारी

सूरजपुर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भैयाथान के द्वारा किसानों के खाते में आए प्रधानमंत्री फसल बीमा के राशि को फर्जी तरीके से आहरण किए जाने की शिकायत किसानों ने बीते एक माह पूर्व जिले के कलेक्टर से की थी, किंतु एक माह बीत जाने के बाद बावजूद संतोषजनक कार्यवाही न होने के कारण किसान संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभान्वित किसानों के खाते में से फर्जी तरीके से आहरित राशि को पुनः किसानों के बैंक खाते में जमा करने तथा विगत वर्ष धान खरीदी में किसानों के द्वारा उपयोग की गई बारदाने की राशि किसानों के खाते में जमा करने, धान खरीदी केन्द्र में किसानों के द्वारा किए गए हमाली का मजदूरी भुगतान की राशि किसानों के खाते में जमा करने, इस वर्ष धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व खरीदी केंद्रों में छायादार विश्राम स्थल, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करने, खाताधारक किसानों को एटीएम व चेक बुक दिए जाने तथा विभिन्न सहकारी समितियों में संचालक मंडल के करीबी रिश्तेदार व सेवा नियम 2018 के विरुद्ध की गई नियुक्तियों को तत्काल रद्द कर उनके स्थान पर नए कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।
किसान नेता सुनील साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि को फर्जी तरीके से किसानों के खाते से आहरण कर लिया गया है, जिसकी शिकायत एक माह पूर्व कलेक्टर से की गई थी, लेकिन प्रशासन के द्वारा आज पर्यंत राशि वापसी दिलाने हेतु कोई सार्थक पहल नहीं की गई। यही कारण है कि हमें अनुविभागीय अधिकारी को किसानो के सात बिंदुओं की मांगों को लेकर आगामी 28 अक्टूबर को भैयाथान के थाना परिसर के समीप सांकेतिक धरना प्रदर्शन व चक्काजाम किया जायेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS