छत्तीसगढ़ : सराफा व्यापारी पर जानलेवा हमला और लूट, दिनदहाड़े हुई वारदात से दुकानदारों में आक्रोश

छत्तीसगढ़ : सराफा व्यापारी पर जानलेवा हमला और लूट, दिनदहाड़े हुई वारदात से दुकानदारों में आक्रोश
X
सीएम, होम मिनिस्टर, डीजीपी आदि प्रदेश में अपराध रोकने के लिए सख्ती बरतने के लाख निर्देश दे दें, कोरबा में हुई यह वारदात साबित करती है कि पुलिस के प्रति अपराधियों में नाममात्र का भी खौफ नहीं है। दिनदहाड़े शहर के एक ज्वैलरी शॉप में अपराधियों ने संचालक पर जानलेवा हमला किया, फिर लूट भी की। पढ़िए पूरी खबर-

कोरबा। शहर के एक ज्वेलर्स शॉप के संचालक पर हमला करते हुए अपराधियो ने दिनदहाड़े लूट की है। यह पावर हाउस रोड स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स में हुई है। दिनदहाड़े हुई वारदात से व्यापारी आक्रोशित हैं। पुलिस के कामकाज पर सवाल उठने लगे हैं।

घटना आज दोपहर की है। पावर हाउस रोड स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक पर शॉप में घुसकर जानलेवा हमला करते हुए लुटेरों ने लूट की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई, लेकिन आरोपी नहीं पकड़े गए हैं। व्यापारियों में खासा आक्रोश है। आपको बता दें कि इस वारदात से लक्ष्मी ज्वैलर्स के संचालक की हालत बेहद नाजूक है। आरोपियों ने प्राणघातक हमला किया है।

Tags

Next Story