Chhattisgarh Disabled Association : राजधानी की सड़कों पर अनूठा प्रदर्शन... फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए नौकरी हथियाने वालों के खिलाफ फूटा दिव्यांगों का गुस्सा

Chhattisgarh Disabled Association : राजधानी की सड़कों पर अनूठा प्रदर्शन... फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए नौकरी हथियाने वालों के खिलाफ फूटा दिव्यांगों का गुस्सा
X
राजधानी रायपुर में फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट घोटाला को लेकर छत्तीसगढ़ दिव्यांग संघ (Chhattisgarh Disabled Association) ने प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि, फर्जी प्रमाण (fake certificate)पत्र के सहारे कई लोग नौकरी कर रहे हैं और योग्य होने के बावजूद वह इस नौकरी से वंचित हैं। पढ़िए पूरी खबर...

मोनिका दुबे-रायपुर। बैसाखी और ट्राई सायकल के सहारे दिव्यांग संघ ने पैदल मार्च निकाला। दिव्यांग संघ ने छत्तीसगढ़ के मुंगेली (mungeli), बिलासपुर (bilaspur) और रायपुर (Raipur) जिलों में प्रदर्शन किया। राजधानी रायपुर में फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट घोटाला को लेकर छत्तीसगढ़ दिव्यांग संघ ने प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि, फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे कई लोग नौकरी कर रहे हैं और योग्य होने के बावजूद वह इस नौकरी से वंचित हैं।

वहीं सीएम हाउस (cm house) का घेराव करने निकले दिव्यांग संघ को पुलिस ने गौरव पथ पर रोका। दिव्यांग संघ का कहना है कि, पहले भी इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। डॉक्टर्स भी फर्जी प्रमाण पत्र बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि, हम इसी का विरोध राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में भी कर रहे हैं।


Tags

Next Story