Chhattisgarh News: हैलो जिंदगी अभियान के तहत, पुलिस ने तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

Chhattisgarh News: रायपुर में युवाओं को नशे की लत से बचाने पुलिस महीने भर से 'हैलो जिंदगी जन जागरूकता अभियान (Hello Zindagi Public Awareness Campaign) चला रही है। इसी कड़ी में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (Prashant Agarwal) के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम तथा एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों व विक्रेताओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पुलिस की टीम ने चार अलग अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए पांच तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में शराब, नशीली टेबलेट तथा गांजा जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक आरंग थाना क्षेत्र में 60 हजार रुपए कीमत की 480 पौवा देशी शराब (Country Liquor) जब्त करते हुए आरंग निवासी केशव दास वैष्णव को गिरफ्तार किया है। और केशव शराब महासमुंद से तस्करी कर कार से रायपुर (Raipur) ला रहा था। इसी तरह पुलिस ने माना थाना क्षेत्र के केंद्रीय रेलवे क्रॉसिंग (Central Railway Crossing) के पास संजय बंजारे तथा खोमेश सिन्हा के कब्जे से 15 हजार रुपए कीमत का डेढ़ किलो गांजा जब्त किया।
Also Read: बहू को प्रताड़ित करना पड़ा महंगा: बहू की मौत के बाद गए जेल.... मृतिका का है 6 माह का बच्चा
पांच सौ से ज्यादा नशीली टेबलेट जब्त
पुलिस की टीम ने शराब, गांजा जब्ती की कार्रवाई के साथ ही पंडरी थाना क्षेत्र के सिवनी स्थित साइंस सेंटर (Science Center) के पास अली हैदर के कब्जे से 16 हजार रुपए कीमत की चार सौ नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट (Dope Tablet) जब्त की है। जबकि गोलबाजार थाना क्षेत्र के नयापारा में पुलिस ने फिरोज खान के कब्जे से छह हजार रुपए कीमत की 150 नग नशीली टेबलेट जब्त की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS