CG Politics : चंद्राकर बोले- छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग कर रहा है पक्षपात, भूपेश बघेल केयर टेकर सीएम

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है, 3 दिसंबर को रिजल्ट आने वाले हैं। चुनाव खत्म होने के बाद अब जुबानी बयानबाजी भी तेज हो गई है। रविवार को पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (former minister Ajay Chandrakar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम भूपेश बघेल को केयर टेकर सीएम बताया और चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया है।
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि, सीएम भूपेश बघेल की चुनाव आयोग पर की गई टिप्पणी अमर्यादित है और इस पर चुनाव आयोग (Election Commission) की सफाई भी आ गई है। भाजपा ने इस प्रकार की कई शिकायतें चुनाव आयोग में की हैं। उन्होंने कहा कि, हजारों सरकारी कर्मचारियों को इस सरकार द्वारा मतदान से वंचित किया गया है और चुनाव में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं थी। चुनावी सुरक्षा के मामले को लेकर हमने कई शिकायतें चुनाव आयोग से की हैं। साथ ही अमर्यादित टिप्पणी को लेकर पाटन से कांग्रेस प्रत्याशी सीएम भूपेश के बयानों की शिकायत भी हमारे द्वारा चुनाव आयोग से की गयी है। बीजापुर कलेक्टर (Bijapur Collector) के खिलाफ भी शिकायत की गई है।
चुनाव आयोग कांग्रेस को जिताने की कोशिश में
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आबकारी मंत्रालय कवासी लखमा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, मेरे क्षेत्र में कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) ने आचार सहिंता का उल्लंघन करते हुए सभाएं ली हैं, जिसकी शिकायत भी की गई है। चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि, चुनाव आयोग ने हमारी शिकायतों को लंबित दिखाकर बाद में निरस्त कर दिया और कांग्रेस को चुनाव जिताने की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा जानबूझकर सत्ता दल को फायदा पहुंचाया जा रहा है, हम चाहते हैं कि, सीईओ हमारी शिकायतों की जांच करें और हमें बुलाकर बयान लिया जाना चाहिए। पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि, 3 दिसंबर को हमारी सरकार आएगी और भूपेश बघेल की ये केयर टेकर सरकार चली जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS