Chhattisgarh Foundation Day : छत्तीसगढ़ हुआ 23 साल का,सरकारी संस्थाओं में आज अवकाश

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)की स्थापना (Establishment)के 23 साल आज पूरे हो गए। राज्य स्थापना दिवस (State Foundation Day)के अवसर पर हर साल छत्तीसगढ़ में राज्य स्थापना समारोह मनाया जाता है, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव (assembly elections)की आचार संहिता लागू होने के कारण राजधानी रायपुर (Raipur)में होने वाले मुख्य समारोह और जिलों में होने वाले सरकारी आयोजन नहीं किए जा रहे हैं। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 1 नवंबर को प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
सरकारी दफ्तरों में रौशनी
राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर की रात्रि में सभी जिला मुख्यालयों एवं राजधानी रायपुर, नया रायपुर अटल नगर में स्थित शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में शासन के समस्त विभाग, अध्यक्ष राजस्व मंडल, बिलासपुर, समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त संभागायुक्त, समस्त कलेक्टर तथा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को निर्देश जारी किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS