छत्तीसगढ़ : लिफ्ट देने के बहाने युवती से 3 दिनों तक गैंगरेप, ट्रक ड्राईवर समेत 3 गिरफ्तार

कोंडागांव। उत्तर प्रदेश के हाथरस और खरगोन की घटना से पूरे देश में आक्रोश पनप रहा है। हाथरस की घटना की आग शांत भी नहीं हुई थी कि छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में युवती को लिफ्ट देने के नाम पर ट्रक में सवार कर तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को राजधानी रायपुर के करीब सिलतरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि पीड़िता को सखी केंद्र कोंडागांव में रखा गया है।
पुप्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पीड़ित युवती बनियागांव से कोंडागांव जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी। तभी ट्रक क्रमांक सीजी 18 एच 0735 ने रोका और कोंडागांव छोड़ दूंगा कहकर ट्रक में बैठा लिया लेकिन कोंडागांव पहुंचने के बाद भी ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी को नही रोका और सीधा केशकाल घाट तक ले आया। जहां ट्रक में सवार तीनों युवकों, चालक बसन्त गुप्ता उम्र 24 वर्ष, संदीप गुप्ता, उम्र 32 वर्ष, व संजय दुर्गम उम्र 20 वर्ष जो कि तीनों किरन्दुल के निवासी हैं। इन लोगों ने युवती के साथ लगातार अनाचार किया और फिर अपने साथ सिलतरा (धरसींवा) लेकर चले गए।
सिलतरा में ट्रक स्वर युवक लोहगिट्टी को अनलोड कर रहे थे, तभी किसी प्रकार से ट्रक से पीड़ित युवती ने भाग कर पास के होटल में जा कर अन्य लोगो को हुई घटना के बारे में जानकारी दिया। तभी स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 में काल कर पुलिस को शिकायत किया गया। तथा तुंरत पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पीड़िता के बयान पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तथा घटनास्थल केशकाल होने के कारण सिलतरा पुलिस ने जीरो में अपराध पंजीबद्ध कर केशकाल थाना प्रभारी रामप्रसाद सिन्हा को सूचना दिया गया। कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी के आदेशनुसार तत्काल पुलिस की एक टीम गठित कर सिलतरा के लिए रवाना किया गया वहां से आरोपियों और पीड़िता को केशकाल लाया गया। सामुहिक रूप से बलत्कार करने को लेकर उक्त आरोपियों के ऊपर धारा 363 ,376 (घ) भादवि. कायम कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है तथा पीड़िता को सखी केंद्र कोंडागांव भेजा गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS