छत्तीसगढ़ को मिली 7 नए खेलो इंडिया लघु केंद्र की स्वीकृति

छत्तीसगढ़ को मिली 7 नए खेलो इंडिया लघु केंद्र की स्वीकृति
X
रायपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण ने 7 नए खेलो इंडिया लघु केंद्र की स्वीकृति छत्तीसगढ़ को दी है। अब राज्य में खिलाड़ियों के लिए खेलबो जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसढ़ की परिकल्पना का साकार करने यह बड़ा कदम सिद्ध होगा। संचालनालय खेल ए‌वं युवा कल्याण द्वारा नए खेलो इंडिया लघु केंद्र खोलने का प्रस्ताव दिया गया

रायपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण ने 7 नए खेलो इंडिया लघु केंद्र की स्वीकृति छत्तीसगढ़ को दी है। अब राज्य में खिलाड़ियों के लिए खेलबो जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसढ़ की परिकल्पना का साकार करने यह बड़ा कदम सिद्ध होगा।

संचालनालय खेल ए‌वं युवा कल्याण द्वारा नए खेलो इंडिया लघु केंद्र खोलने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसके आधार पर 7 नए केंद्र खोलने का स्वीकृति मिल गई। वहीं पुराने 7 जिलों में प्रत्येक जिले को 7-7 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। अब प्रशिक्षण के क्षेत्र में राज्य में और मजबूती आएगी, जिसका लाभ खिलाड़ियों को मिलेगा। वहीं इन लघु केंद्रों में बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को बराबर अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही स्थानीय सीनियर खिलाड़ियों को प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने का मौका मिलेगा। खेलो इंडिया लघु केंद्र में प्रशिक्षकों को प्रतिमाह 25 हजार रुपए का मानदेय प्रशिक्षण के लिए दिया जाएगा।

7 नए खेलो इंडिया लघु केंद्र

छत्तीसगढ़ के बालोद में वेटलिफ्टिंग, बलौदाबाजार में फुटबाॅल, पाटन-दुर्ग में कबड्डी, कांकेर में खो-खो, रायपुर में वेटलिफ्टिंग, रायगढ़ में बैडमिंटन एवं सुकमा में फुटबाॅल खेल की 'खेलो इंडिया लघु केंद्र खोले जाएंगे।

पहले से मिली स्वीकृति

पहले से कई जगह स्वीकृति दी गई है, जिसमें जिला नारायणपुर में मलखम्भ, बीजापुर में तीरंदाजी, शिवतराई-बिलासपुर में तीरंदाजी, गरियाबंद में वालीबाॅल, अंबिकापुर व सरगुजा में फुटबाॅल, जशपुर में हाॅकी एवं राजनांदगांव में हाॅकी खेल की खेलो इंडिया लघु केंद्र खोलने का प्रोसेस चल रहा है।000

Tags

Next Story