प्रशासनिक फेरबदल की अटकलों से छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवक्ता मंत्री रविंद्र चौबे का इनकार

छत्तीसगढ़ में एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल की अटकलों पर सरकार के प्रवक्ता मंत्री रविंद्र चौबे ने विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में अभी प्रशासनिक फेरबदल नहीं होगा। श्री चौबे ने मीडिया से कहा कि अभी पूरे प्रदेश में कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई चल रही है। छत्तीसगढ़ में लोगों को बचाना हमारी पहली जवाबदारी है।
श्री चौबे ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है, जब राज्य की नौकरशाही से लेकर सियासी हल्कों में इस बात की तेजी से चर्चा हो रही है कि राज्य में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल संभावित है। दरअसल प्रदेश में पिछले साल मार्च से इस साल मई तक तक प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले नहीं किए गए हैं। पिछले साल भी मार्च में कोराना का संक्रमण फैलने के बाद से अब तक सरकार केवल कोरोना नियंत्रण व उससे जुड़े कामों पर लगी रही। इस साल मार्च अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद तक अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं की जा सकी है।
तबादले करना भी है खर्चीला
जानकार सूत्रों की मानें तो प्रदेश में पिछले साल कोरोना हावी होने के बाद महीनों तक लॉकडाउन की स्थिति बनी रही। इसकी वजह से सरकार के वित्तीय संसाधन को भी चोट पंहुची थी। राज्य सरकार ने इस स्थिति के मद्देनजर तबादलों पर भी रोक लगा दी थी। वजह ये है कि तबादले करने पर भी सरकार को वित्तीय बोझ उठाना पड़ता है।
एक अधिकारी या कर्मचारी का तबादला होने पर उसे नए स्थान पर ज्वाइनिंग देने के लिए जाना पड़ता है। इस काम में भी रकम खर्च होती है। यही नहीं राज्य सरकार ने प्रमोशन पाने वाले अधिकारी कर्मचारियों के मामले में भी तय किया था कि प्रमोशन के बाद भी अधिकारी कर्मचारी उसी स्थान पर रहेंगे। लिहाजा ऐसे हालात में सरकार को एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल पर रोक जारी रखने का फैसला करना पड़ा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS