छत्तीसगढ़ में भू-जल स्तर को बढ़ाने नया प्रयोग, नदी-नालों में बनाये जाएंगे डाइकवाल

छत्तीसगढ़ में भू-जल स्तर को बढ़ाने नया प्रयोग, नदी-नालों में बनाये जाएंगे डाइकवाल
X
छत्तीसगढ़ में भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार एक नया प्रयोग करने जा रही है। प्रयोग ऐसा है कि नदी-नालों के रेत वाले हिस्से में डाइकवाल बनाए जाएंगे। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने यह तैयारी कर रखी है कि छत्तीसगढ़ में भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए नदियों और नालों के रेत वाले हिस्सों में जगह-जगह पर डाइकवाल बनाए जाएंगे। यह चर्चा आज उस वक्त हुई है जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं मनरेगा और नरवा विकास के कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

बैठक में यह चर्चा आई है कि छत्तीसगढ़ में भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए नदियों और नालों के रेत वाले हिस्सों में जगह-जगह पर डाइकवाल बनाए जाएंगे। हालांकि सरकार ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इस पद्धति से कैसे और कितना छत्तीसगढ़ में भूजल के स्तर को बढ़ाया जा सकता है। बहरहाल ताजा खबर यही है कि राज्य सरकार भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए एक अनोखा प्रयोग करने जा रही है।

Tags

Next Story