छत्तीसगढ़ : गांव में घुसा तेंदुआ, दहशत के कारण कर्फ्यू जैसा माहौल, मुनादी के बाद लोग घरों में कैद

कोटा। शनिवार की शाम को एक तेंदुआ डेम के ईलाके से होता हुआ कुंवारीमुडा गांव की तरफ घुस गया है। तेंदुआ को गांव के सरपंच भगवान सिंह और कुछ लोगों ने देखा है। पंचायत के सचिव केशव यादव ने मीडिया को इस बारे में जानकारी देते हुए वन विभाग को सूचना देने का आग्रह किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज शाम को एक तेंदुआ कोटा बेलगहना रोड में फौजी ढाबा के पास देखा गया, जो कुंवारीमुड़ा पंचायत की तरफ निकला है। पंचायत ने एहतियात के तौर पर पंचायत ने मुनादी करवा दी है। मीडिया ने भी इस बात की जानकारी अचानकमार टाईगर रिजर्व के डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा को दे दी है और उन्होंने तत्काल अपने कर्मचारियों को घटना स्थल पर जाने के लिए कहा है। कुंवारीमुड़ा और आसपास के लोग फिलहाल रात के अंधेरे में बाहर ना निकले और घर में ही रहें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS