छत्तीसगढ़ में शराबबंदी पर बोले मंत्री भगत - मीटिंग से गायब रहता है विपक्ष...

कोरिया। शराबबंदी को लेकर पूछे गए सवाल को अनसुना करने के बाद अब प्रदेश में शराबबंदी को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने बयान दिया है। शराबबंदी के सवाल पर प्रतिक्रिया को लेकर सुर्ख़ियों में आये खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने शराबबंदी को लेकर अब खुलकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि- 'सवाल को अनसुना करना मेरे नेचर में नहीं। रावण नहीं हूँ 10 मुंडी नहीं है मेरी। भाजपा के लोग ही नहीं चाहते है प्रदेश में शराबबंदी।'
उन्होंने आगे कहा- 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि शराबबंदी होगी लेकिन गुजरात व बिहार में शराबबंदी है वैसा शराबबंदी नहीं करेंगे। सामाजिक जागरूकता लाकर करेंगे शराबबंदी। इसके लिए समिति बनाई गई है, जिसमें सभी दल के लोगों को रखा गया है। विपक्ष के लोग मीटिंग में आते नहीं है, जब तक मीटिंग में लोग नहीं आएंगे तब तक शराबबंदी कैसे होगी?
गौरतलब है कि खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शराबबंदी को लेकर किये गए सवाल को अनसुना करने के बाद चर्चाओं में आ गये थे। इसके बाद राज्य में विपक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS