छत्तीसगढ़ : चिकित्सा शिक्षा विभाग में बड़ी फेरबदल, जानिए किसका हुआ प्रमोशन और किसका डिमोशन

छत्तीसगढ़ : चिकित्सा शिक्षा विभाग में बड़ी फेरबदल, जानिए किसका हुआ प्रमोशन और किसका डिमोशन
X
15 प्रदर्शकों को सहायक प्राध्यापक के पद पर पदोन्नत किया गया है, जिनमें मृणाल विश्वास, दीप्ती चंद्राकर और रविकांत जाटवर के नाम भी शामिल हैं। वहीं 48 सहप्राध्यापकों को प्राध्यापक के पद पर पदोन्नत किया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। राज्य शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग में बड़ी फेरबदल की गई है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में कार्यरत दो प्राध्यापकों को संचालक सह प्राध्यापक के पद पर पदोन्नत किया है। इनमें जगदलपुर के बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में पदस्थ डॉ. अविनाश मेश्राम, राजनांदगांव के भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में पदस्थ डॉ. प्रदीप डेक को संचालक सह प्राध्यापक के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनकी पदस्थापना को यथावत रखा गया है।

वहीं दो संचालक सह प्राध्यापकों को प्राध्यापक के पद पर डिमोशन किया गया है, जिनमें बिलासपुर छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में पदस्थ पुनीत भारद्वाज और रायगढ़ के स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डॉ. एम के मिंज को प्राध्यापक के पद पर पदावनत किया गया है। इनकी पदस्थापना को यथावत रखा गया है।

इसके साथ ही 15 प्रदर्शकों को सहायक प्राध्यापक के पद पर पदोन्नत करते हुए ट्रांसफर कर दिया गया है, जिनमें मृणाल विश्वास, दीप्ती चंद्राकर और रविकांत जाटवर के नाम भी शामिल हैं। वहीं 48 सहप्राध्यापकों को प्राध्यापक के पद पर पदोन्नत किया गया है।

देखिये लिस्ट :-



























Tags

Next Story