छत्तीसगढ़ : मेडिकल कॉलेज के फार्मासिस्ट ने की खुदकुशी, सुसाइडल नोट में लिखी जान देने की वजह

छत्तीसगढ़ : मेडिकल कॉलेज के फार्मासिस्ट ने की खुदकुशी, सुसाइडल नोट में लिखी जान देने की वजह
X
युवक को घर छोड़ कर उसका बड़ा भाई विश्रामपुरी चला गया तो युवक कुछ देर बाद कमरे में फाँसी लगे हालत में मिला। पढ़िए पूरी खबर-

अंबिकापुर। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में फार्मासिस्ट के रुप में पदस्थ राजेंद्र राजवाड़े का कल देर शाम उसके ही घर पर शव मिला है। माना जा रहा है राजेंद्र राजवाड़े ने खुदकुशी की है। पुलिस को मौक़े से सोसाइडल नोट भी मिला है।

युवक कल क़रीब आठ बजे गाँव से अपने भाई के साथ अंबिकापुर लौटा था। मृतक युवक पत्नी और बेटे के साथ सन सिटी कॉलोनी स्थित निवास में रहता था। देर शाम जब कि युवक को घर छोड़ कर उसका बड़ा भाई विश्रामपुरी चला गया तो युवक कुछ देर बाद कमरे में फाँसी लगे हालत में मिला।

पुलिस को मृतक के पास से सोसाइडल नोट मिला है। मृतक युवक की ओर से उसमें लिखा गया है कि 'मुझे जीने की इच्छा नहीं मैं मरना चाहता हूँ, मेरी मौत का ज़िम्मेदार मैं स्वयं हूं।'

Tags

Next Story