Chhattisgarh News: केमिकल से मेन लाइन डैमेज, फैक्ट्री के खिलाफ नगर निगम ने लिया एक्शन

Chhattisgarh News: केमिकल से मेन लाइन डैमेज, फैक्ट्री के खिलाफ नगर निगम ने लिया एक्शन
X
Chhattisgarh News: रायपुर में बेन्द्री उरला फिल्टर प्लांट के बीच मेन लाइन महीने में तीसरी बार डैमेज हुआ है। इसकी वजह क्षेत्र की केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) से निकलने वाला कैमिकल युक्त पानी आ रहा है। नगर निगम ने फैक्ट्री पर कार्रवाई के लिए कई विभागों में लिखित शिकायत की है। यहां पढ़िए पूरी खबर.....

Chhattisgarh News: बेन्द्री उरला फिल्टर प्लांट के बीच 600 मीटर लंबी मेन लाइन महीने में तीसरी बार डैमेज हुई है। इसकी वजह क्षेत्र की एक केमिकल फैक्ट्री से निकलने वाला केमिकल युक्त पानी रहा है। इसे देखते हुए नगर निगम (Municipal Council) ने फैक्ट्री पर कार्रवाई के लिए कई विभागों को लिखित शिकायत की है।

औद्योगिक नगरी उरला से ही बीरगांव निगम के 40 वार्डों के लिए नदी का पानी फिल्टर किया जाता है। खारुन के बेन्द्री घाट (Bendri Ghat) में बने एनीकट से लेकर फिल्टर प्लांट के बीच करीब 600 मीटर लंबी मेन पाइप लाइन (Line Pipe) महीने भर में तीन बार डैमेज होने की शिकायत भी निगम के जिम्मेदारों ने संबंधित विभागों के साथ रायपुर कलेक्टर से भी की गई। इसके बाद हरकत में आए पर्यावरण विभाग ने फैक्ट्री की लाइट बंद करते हुए कार्रवाई की। अब निगम के जिम्मेदारों ने लगातार मेन लाइन डैमेज (Main Line Damage) होने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित करने वाली फैक्ट्री से नुकसान की भरपाई करने के लिए तैयारी शुरू की है।

इसलिए निगम ने की शिकायत

बीरगांव निगम (Birgaon Corporation) में जल विभाग से जुड़े इंजीनियर्स से मिली जानकारी के बाद प्रतिनिधियों ने 11 जुलाई को फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल को मेन लाइन तक पहुंचने से रोकने और समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए उद्योग विभाग, पर्यावरण विभाग, जिला प्रशासन ही नहीं, बल्कि नगरीय प्रशासन से केमिकल फैक्ट्री के खिलाफ लिखित शिकायत की थी। इसके बाद भी समस्या का अभी तक स्थाई समाधान नहीं किया गया है। अगर केमिकल युक्त पानी मेन लाइन तक पहुंचने की स्थिति बनती है, तो 40 वार्डों में निगम द्वारा की जाने वाली पेयजल आपूर्ति से जुड़े लोगों की सेहत पर असर पड़ेगा।

Also Read: छत्तीसगढ़ से बनाए 3 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष : साव बोले-पार्टी ने प्रदेश को दिया महत्व, हम जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी खड़ा करेंगे...

104 करोड़ की योजना बेअसर

निगम द्वारा की गई शिकायत में भी जिक्र किया गया कि शासन ने 104 करोड़ की नयी परियोजना (New Project) की स्वीकृति प्रदान की है, जो लगभग पूर्णता की ओर है, बेंद्री और उरला के बीच बार बार पाइप फटने से शासन की महती योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पाएगा, क्योंकि केमिकल युक्त पानी का ट्रीटमेंट करने के बजाय बाहर गिराए जाने से मेन पाइप लाइन डैमेज हुई है। अभी तक समस्या का समाधान नहीं होने से निगम हरकत में आ गया है। केमिकल युक्त पानी से मेन लाइन को डैमेज होने से बचाने और मेन लाइन सुधार पर हुए खर्च की भरपाई करने की तैयारी शुरू की है।

Tags

Next Story