छत्तीसगढ़ : अधिकारी-कर्मचारियों ने मशाल लेकर किया आंदोलन, 19 को राजधानी में होगी महारैली

छत्तीसगढ़ : अधिकारी-कर्मचारियों ने मशाल लेकर किया आंदोलन, 19 को राजधानी में होगी महारैली
X
सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में आज शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर एक मशाल रैली निकाली है। उन्होंने राज्य सरकार से मांगों को पूरी करने का आग्रह करते हुए चेतावनी भी दी है, पढ़िए पूरी खबर-

सूरजपुर। सूरजपुर में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक आंदोलन किया। आज जिले भर के अधिकारी और कर्मचारियों ने शहर के अग्रसेन चौक से कलेक्ट्रेट तक मशाल रैली निकाली।

आंदोलन कर रहे अधिकारियों ने अपने 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सूरजपुर के कलेक्टर को सौंपा। अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रमुख रूप से मुख्य रूप से वेतन विसंगति, नियमितीकरण, महंगाई भत्ता आदि की मांग की है।

आंदोलनकारियों ने यह भी कहा कि अगर सरकार उनकी मांगें जल्द नही पूरा करती है, तो आने वाले दिनों में उनका आंदोलन और भी उग्र होगा। वे 19 तारीख को रायपुर में महारैली भी करेंगे।

Tags

Next Story