छत्तीसगढ़ : मासूम के साथ अप्राकृतिक दुराचार के बाद हत्या करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

छत्तीसगढ़ : मासूम के साथ अप्राकृतिक दुराचार के बाद हत्या करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
X
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में तीन दिन पहले गायब 9 साल के मासूम की लाश मिली है। मौत के कारणों का पता लगाने जुटी पुलिस के सामने हैरान करने वाली हकीकत सामने आई है। आरोपी ने मासूम की न केवल हत्या की है, बल्कि हत्या के पहले अप्राकृतिक दुराचार भी किया है। पढ़िए पूरी खबर-

सूरजपुर। सूरजपुर के गोपालपुर में 05 मार्च को 09 साल के एक मासूम बच्चे की खेत में लाश मिली थी। बच्चा गोपालपुर का ही रहने वाला था, जो घटना के एक दिन पूर्व शाम से लापता था। बच्चे की गायब होने की सूचना परिवार वालों ने थाने में दी, जिसके बाद बच्चे की तलाश शुरू हुई।

बच्चे की खोजबीन शुरू की तो घर से कुछ ही दूर पर खेत में उसकी लाश मिली। पुलिस ने बच्चे के शव का निरीक्षण कर प्रथमदृष्टया हत्या की शंका व्यक्त की थी। पुलिस ने हत्या के एंगल से कई पहलुओं पर बारीकी से जाँच शुरू की।

सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने गोपालपुर के निर्माणाधीन स्टेडियम, जहाँ बच्चा हमेशा खेलने जाया करता था, के लेबर रूपनारायण से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में रूपनारायण ने बच्चे के साथ शौच जाने के दौरान अनैतिक कृत्य करना स्वीकार किया। उसने पुलिस को बताया कि बच्चे के इनकार करने व शोर मचाने पर गला व मुँह दबाकर हत्या की बात बताई। जिस पर पुलिस ने आरोपी को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Next Story