पुलिस ने चलाया ऑपरेशन क्लीन, 15 दिन में सैंकड़ों पकड़े गए, शराब-गांजा से चाकू तक मिले

पुलिस ने चलाया ऑपरेशन क्लीन, 15 दिन में सैंकड़ों पकड़े गए, शराब-गांजा से चाकू तक मिले
X
शहरभर में अड्डेबाज और चाकूबाज एवं नशेड़ी और सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन अभियान छेड़ा। करीब 15 दिनों तक 22 थानों में रेंडम जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान गली-मोहल्लों से कॉलोनी तक पुलिस पहुंची। एक-एक की तलाशी ली गई। इनमें बेवजह घूमने और अड्डेबाजी करने वालों को समझाइश देकर घर भेजा गया। जांच अभियान में गांजा-शराब से लेकर चाकू तक बरामद किया गया।

शहरभर में अड्डेबाज और चाकूबाज एवं नशेड़ी और सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन अभियान छेड़ा। करीब 15 दिनों तक 22 थानों में रेंडम जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान गली-मोहल्लों से कॉलोनी तक पुलिस पहुंची। एक-एक की तलाशी ली गई। इनमें बेवजह घूमने और अड्डेबाजी करने वालों को समझाइश देकर घर भेजा गया। जांच अभियान में गांजा-शराब से लेकर चाकू तक बरामद किया गया। सभी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक सभी सीएसपी और थाना प्रभरियों को इलाके के गुंडा बदमाश और चाकूबाज एवं अड्डेबाज और गुटबाजी करने वालों, संदिग्धों, पुराने बदमाश, जेल से रिहा हुए बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान सूनसान स्थान और तालाब किनारे आउटर में जमवाड़ा लगाने वालों के बैग, थैले, पाकेट और वाहनों की डिक्की की जांच की गई। करीब 75 लोगों को शराब, गांजा, सट्टा और चाकू के साथ पकड़ा गया।

इतने केस पकड़े गए

पुलिस के मुताबिक शहरभर के थानों में एक से 15 जून तक विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान शराब बेचने के 30 केस, मादक पदार्थ और नशीला टेबलेट व सीरप के 10 केस, सट्टा के 22 केस, जुआ के 12 केस, आर्म्स एक्ट के 11 केस को गिरफ्तार किया गया।

चाकू पकड़ा गया

खमतराई टीआई विनीत दुबे ने बताया कि महासमुंद खल्लारी निवासी नागराज नेताम को खमतराई बाजार के शुलभ शौचालय के पास से पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से एक बटनदार चाकू मिला। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

75 लोगों को गिरफ्तार किया गया

शहरभर में 15 दिन से जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 75 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से गांजा से चाकू तक बरामद किया गया है।

Tags

Next Story