छत्तीसगढ़ : हथियार, ज़िंदा कारतूस और नशीली दवाई समेत झारखंड का युवक पकड़ाया, पुलिस की घेरेबंदी कामयाब

छत्तीसगढ़ : हथियार, ज़िंदा कारतूस और नशीली दवाई समेत झारखंड का युवक पकड़ाया, पुलिस की घेरेबंदी कामयाब
X
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नशीली दवाइयों की एक बड़ी खेप के साथ झारखंड के युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से जिंदा कारतूस और बंदूक भी बरामद किया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

सूरजपुर। जयनगर पुलिस ने केनापारा-तेलईकछार से एक व्यक्ति को नशीली इंजेक्शन, सिक्सर व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आज थाना प्रभारी जयनगर को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग की एक्टिवा से अम्बिकापुर की ओर से नशीली दवाई लेकर सूरजपुर की ओर जा रहा है।

सूचना पर थाना प्रभारी दीपक पासवान ने थाना जयनगर की पुलिस टीम को केनापारा-तेलईकछार के पास घेरेबंदी में लगाया। कुछ ही देर में काले रंग के एक्टिवा में एक व्यक्ति आते दिखा, जिसे रुकवाया गया। तो उसने अपना नाम दीपक दीक्षित बताया जो झारखंड के गढ़वा जिले का निवासी है। जिससे तलाशी के दौरान सिक्स राउंड बंदूक, 06 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं 25 हजार रुपये कीमत की नशीली इंजेक्शन सहित स्कूटी जब्त कर विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Tags

Next Story