टूलकिट मामले की जांच करने पुलिस टीम बेंगलुरू रवाना

सिविल लाइंस थाने में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ टूलकिट मामले में कांग्रेस नेताओं द्वारा दर्ज शिकायत की जांच करने पुलिस टीम बेंगलुरु रवाना की गई है। इस बात की पुष्टि एसएसपी अजय यादव ने भी की है। पुलिस टीम वहां कांग्रेस के रिसर्च विभाग के अध्यक्ष से पूछताछ करेगी।
गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता टूलकिट के माध्यम से केंद्र सरकार के बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता के आरोप को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर टूलकिट को लेकर आरोप लगाए थे। पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के आरोप को कांग्रेस नेताओं ने उनकी पार्टी को बदनाम करने की साजिश करार देते हुए सिविल लाइंस थाने के साथ शहर के अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज कराई है।
मामले की सच्चाई का पता लगाएगी पुलिस
एसएसपी के मुताबिक रायपुर ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में टीम टूलकिट मामले की जांच करने बेंगलुरु रवाना की गई है। पुलिस अधिकारी वहां पहुंचकर कांग्रेस के रिसर्च विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गौड़ा से संपर्क कर टूलकिट मामले में उनसे पेपर की सच्चाई के बारे में पूछताछ करेंगे। गौरतलब है कि टूलकिट मामले में संबित पात्रा से पूछताछ करने पुलिस ने उन्हें नोेटिस जारी किया है। इस मामले में संबित पात्रा से पुलिस अब तक पूछताछ नहीं कर पाई है। मामले में जवाब देने के लिए श्री पात्रा ने पुलिस से एक सप्ताह का समय मांगा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS