छत्तीसगढ़ पुलिस खरीदेगी 14 ड्रोन, 5 किमी रेंज, सेंसिटिव इलाकों में करेगी तैनात

रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस अब जल्द ही उच्च क्षमता वाले 14 ड्रोन खरीदने की तैयारी में है। पुलिस मुख्यालय ने इस साैदे के लिए टेंडर जारी कर दिया है। बताया गया है कि राज्य में अपराध और सुरक्षा व्यवस्था पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल करने की तैयारी में है।
ड्रोन की रेंज पांच किलोमीटर से अधिक होगी, खास बात ये है कि इस उपकरण से दिन व रात में तस्वीरें ली जा सकेंगी। राज्य पुलिस मुख्यालय ने उपकरणों की खरीदी के लिए जो टेंडर जारी किया है, उसमें ड्रोन के साथ-साथ लॉग रेंज रिफ्लेक्स साइट, डे बिनोक्यूलर, सेटेलाइट फोन हब भी खरीदे जाएंगे। टेंडर दाखिल करने के लिए 1 मार्च तक का समय दिया गया है। माना जा रहा है कि यदि टेंडर संबंधी सारी प्रक्रिया तय समय के अनुसार चली तो अगले 3-4 महीनों में यह खरीदी पूरी हो जाएगी और राज्य पुलिस आधुनिक उपकरणों से लैस हो जाएगी।
दिन और रात में ले सकेंगे तस्वीरें
पुलिस मुख्यालय ने 14 ड्रोन खरीदी के लिए स्पेसिफिकेशन जारी किया है, उसके मुताबिक ये ड्रोन उच्च क्षमता वाले होंगे। खास बात ये है कि ड्रोन की कंट्रोल रेंज पांच किलोमीटर या अधिक होगी। यह ड्रोन रोटरी होगा, इसका अधिकतम वजन 6 किलो के आसपास तक हो सकता है।
संवेदनशील स्थानों पर तैनाती
पुलिस के ये ड्रोन कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने में मददगार हो सकते हैं। जैसे किसी बड़े प्रदर्शन, धरना आंदोलन के दौरान एक बहुत बड़े हिस्से पर निगरानी के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकेगा। किसी क्षेत्र में यदि पुलिस या सुरक्षा बलों को पंहुचने में कठिनाई हो तो ऐसे स्थानों पर भी ये उपयोगी होंगे। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जहां सुरक्षा के खतरे अधिक हैं, वहां भी ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल हिंसा के बाद घटनास्थल का जायजा लेने में भी पुलिस व सुरक्षा बलों को खतरों का सामना करना पड़ता है। ऐसी जगहों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी करने के लिए घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में ये अत्यंत उपयोगी हो सकते हैं।
10 गुना जूम करने की क्षमता
फ्लाइट कंट्रोलर 3 जीपीएस आधारित होगा। ड्रोन में लगे कैमरे कई विशेषता वाले होंगे। जैसे कैमरों में 10 गुना जूम करने की क्षमता के साथ-साथ नाइट थर्मल इमेजर होंगे और इसके माध्यम से मोबाइल, टैब और आईपैड से लाइव फीड ली जा सकेगी। ड्रोन ऐसी क्षमता वाले होंगे कि जहां से उड़ान भरेंगे, वहां से उनकी सकुशल घर वापसी हो सकेगी। इसमें 16 जीबी की मेमोरी के साथ आवश्यक कुछ और सुविधाएं होंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS