छत्तीसगढ़ : पुलिसकर्मी ने फांसी लगाई, छुट्टी पर सिविल लाइन क्वार्टर आया था जवान

छत्तीसगढ़ : पुलिसकर्मी ने फांसी लगाई, छुट्टी पर सिविल लाइन क्वार्टर आया था जवान
X
बस्तर में एक और पुलिसकर्मी के आत्महत्या की खबर आई है। अवकाश में अपने सरकारी निवास पहुंचे जवान ने उत्तर बस्तर जिला मुख्यालय कांकेर के सिविल लाइन में फांसी लगाकर जान दे दी है। पढ़िए पूरी खबर-

कांकेर। उत्तर बस्तर कांकेर में पुलिस जवान ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस लाइन स्थित निवास जवान ने फांसी लगाई है। कोतवाली पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिले के धुर नक्सल इलाके परतापुर थाने में पदस्थ जवान खेमन मंडावी ने आज यहां आत्महत्या कर ली है। छुट्टी में जिला मुख्यालय पहुंचे जवान खेमन मंडावी ने सिंगारभाट स्थित पुलिस लाइन के अपने निवास में फांसी लगा ली है। घटना की सूचना जैसे ही मिली, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है, हालांकि इन पंक्तियों के लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया था।

Tags

Next Story