Raipur: इस साल प्रदेश में बिजली नहीं होगी महंगी, बिजली कंपनी को 4 हजार करोड़ का हुआ फायदा

Raipur: इस साल प्रदेश में बिजली नहीं होगी महंगी, बिजली कंपनी को 4 हजार करोड़ का हुआ फायदा
X
छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। इस साल बिजली देने वाली कंपनियां बिजली महंगी नहीं करने का फैसला किया है। जानें वजह...

छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी को नए सत्र 2023-24 में बिजली बेचने से पौने चार हजार करोड़ की कमाई ज्यादा होने वाली है। यही वजह है कि इस बार बिजली महंगी न करने का फैसला लेते हुए पॉवर कंपनी ने बिजली नियामक आयोग में याचिका दायर की। अपनी याचिका में पॉवर कंपनी ने साफ तौर पर लिखा है, खर्च और आय के साथ पुराने कम मिले राजस्व को देखते हुए टैरिफ में बदलाव की जरूरत नहीं है।

पॉवर कंपनी हर साल दिसंबर में बिजली नियामक आयोग को आगामी साल के खर्च और कमाई का पूरा लेखा-जोखा देकर याचिका लगाती है। इसके आधार पर ही आयोग जनसुनवाई के बाद तय करता है कि बिजली की कीमत में कितना इजाफा होगा और टैरिफ क्या होगा। कई सालों तक पॉवर कंपनी समय पर याचिका ही नहीं लगा रही थी। इस बार कंपनी ने समय से पहले ही याचिका लगा दी है। इसके पीछे का कारण जानकार यह बता रहे हैं कि इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में इस बार बिजली की कीमत में इजाफा नहीं होगा। जब से छत्तीसगढ़ राज्य अलग बना है, चुनावी साल में कभी भी बिजली की कीमत नहीं बढ़ी है।

यह है पूरा लेखा-जोखा

पॉवर कंपनी ने बिजली नियामक आयोग को जो लेखा-जोखा भेजा है, उसमें बताया गया है कि नए सत्र में 63 लाख उपभोक्ताओं को बिजली दी जाएगी। बिजली आपूर्ति करने के लिए औसत 3.71 रुपए की दर से 4083 करोड़ यूनिट बिजली की खरीदी की जाएगी। इसकी अनुमानित लागत 15179 करोड़ होगी। पॉवर कंपनी ने जहां अपना खर्च 15581 करोड़ बताया है, वहीं मिलने वाला राजस्व 19334.17 करोड़ बताया है। ऐसे में खर्च काटने के बाद कंपनी को 3763.03 करोड़ का फायदा होगा। इसी के साथ कंपनी ने यह बताया भी है कि 2021-22 के राजस्व की अंतर की राशि 6134.77 करोड़ है। ऐसे में कंपनी को 2371.73 करोड़ का राजस्व कम पड़ेगा। इतना होने के बाद भी कंपनी ने यह भी बताया है कि बिजली सप्लाई दर चालू वित्त वर्ष की तरह की 6.22 रुपए आ रही है। ऐसे में बिजली के टैरिफ में कोई भी बदलाव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Tags

Next Story