सैयद मुश्ताक अली T-20 ट्राफी के लिए छत्तीसगढ़ की तैयारी अच्छी, ओडिशा के साथ अभ्यास मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन

इयान कास्टर की ताबड़तोड़ 22 रनों की पारी से चौथा अभ्यास मैच भी जीता छत्तीसगढ़
रायपुर। सैयद मुश्ताक अली T-20 ट्राफी की तैयारियों के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने ओडिशा की टीम के साथ पांच मैचों की सीरीज रखी है। छत्तीसगढ़ की टीम ने अब तक खेले गए सभी चार मैच जीत लिए हैं। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही अभ्यास मैचों की इस सीरीज का चौथा मैच सोमवार 25 अक्टूबर को खेला गया। इस मैच में ओडिशा की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओडिशा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए। ओडिशा के लिए सर्वाधिक 31 गेंदों में 58 रनों की पारी अभिषेक यादव ने खेली। वहीं संदीप पटनायक ने 40 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेली। छत्तीसगढ़ की ओर से रविकिरण सबसे सफल गेंदबाज रहे। रवि ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ के ओपनर बल्लेबाजों ऋषभ तिवारी और संजीत देसाई ने अच्छी शुरुआत दी। ऋषभ तिवारी ने 42 गेंदों में 7 चौकों की सहायता से 53 रनों का योगदान दिया। वहीं संजीत ने 35 गेंदों में 3 चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद एश्वर्य मौर्य, कप्तान हरप्रीत भाटिया और विशाल सिंह बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। तीन विकेट जल्दी-जल्दी खोने के बाद छत्तीसगढ़ की टीम दबाव में आ गई थी। ऐसे वक्त में विकेट कीपर बल्लेबाज इयान कास्टर ने 8 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 22 रन जड़कर टीम को जीत दिला दी। गगनदीप सिंह ने 1 बाल में चार रन बनाए। इयान और गगनदीप टीम को जीत दिलाकर नाबाद पैवेलियन लौटे। ओडिशा की ओर से बिकास राउत सबसे सफल गेंदबाज रहे। बिकास ने 4 ओवरों में मात्र 17 रन देकर 1 विकेट चटकाया। कल मंगलवार को सीरीज का अंतिम मैच खेला जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS