छत्तीसगढ़ गौरव दिवस : सीएम बघेल ने किया 2 बड़ी योजनाओं का ऐलान.. 'मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा', 'स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजना' के लिए पैसे भी जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए तीन बड़ी घोषणाएं की हैं।
सबसे पहली घोषणा 'मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा' की घोषणा करते हुए सीएम ने इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया। दूसरी महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए उन्होंने सभी स्कूलों, छात्रावासों, आश्रमों, शासकीय भवनों के रख-रखाव और उन्नयन के लिए एक हजार करोड़ रुपये देने का ऐलान किया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने तकनीकी शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के उन्नयन के लिए 'स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजना' की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 1200 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री आज यहां अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS