पीएटी 26 सितंबर को, आवेदन 6 से

पीएटी 26 सितंबर को, आवेदन 6 से
X
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्री एग्रीकल्चर टेस्ट तथा प्री वेटनरी पॉलीटेक्निक टेस्ट की तारीखें जारी कर दी गई हैं। व्यापम 26 सितंबर को यह परीक्षा आयोजित करेगा। इसके लिए आवेदन 6 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। छात्र 26 अगस्त तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्री एग्रीकल्चर टेस्ट तथा प्री वेटनरी पॉलीटेक्निक टेस्ट की तारीखें जारी कर दी गई हैं। व्यापम 26 सितंबर को यह परीक्षा आयोजित करेगा। इसके लिए आवेदन 6 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। छात्र 26 अगस्त तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। त्रुटि सुधार के लिए 26 से 29 अगस्त तक समय दिया जाएगा। प्रवेशपत्र 17 सितंबर को जारी किए जाएंगे।

इस प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को बीएससी कृषि, बीएससी उद्यानिकी सहित अन्य कृषि पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। कृषि विवि द्वारा व्यापम को स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने खत लिखा गया था। इसके पश्चात ही व्यापम द्वारा ये तारीख घोषित की गई है। व्यापम ने यह स्पष्ट किया है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। कामधेनु विवि द्वारा भी विभिन्न कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने खत लिखा गया था।

बीएड के लिए आवेदन कल तक

व्यापम ने पीईटी, बीएड सहित अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए पहले ही तारीखें जारी कर दी थीं। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी हैं। पीईटी और प्री फॉर्मेसी के लिए आवेदन 26 जुलाई से शुरू हो चुके हैं। 12 अगस्त तक इसके लिए आवेदन किए जा सकते हैं। प्री बीएड और प्री डीएलएड के लिए आवेदन 22 जुलाई से प्रारंभ हुए हैं। 5 अगस्त तक का समय व्यापम ने आवेदन के लिए दिया है। 29 अगस्त को यह परीक्षा होनी है। इनके अलावा पीपीटी, प्री एमसीए के लिए भी आवेदन प्रारंभ कर दिए गए हैं।


Tags

Next Story