छत्तीसगढ़ : सूरजपुर में हथिनी को लगाया गया रेडियो कॉलर, देहरादून और तमिलनाडु से आए हैं एक्सपर्ट

छत्तीसगढ़ : सूरजपुर में हथिनी को लगाया गया रेडियो कॉलर, देहरादून और तमिलनाडु से आए हैं एक्सपर्ट
X
छत्तीसगढ़ वन विभाग ने सूरजपुर जिले के जंगलों में विचरण कर रहे हाथियों में रेडियो कॉलर लगाने का काम बाहर से आए विशेषज्ञों की मदद से शुरू कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर-

सूरजपुर। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में अलग-अलग दलों में दो दर्जन हाथी विचरण कर रहे हैं। ऐसे में इन हाथियों की निगरानी वन अमले के लिए चुनौती रहती है। आए दिन हाथियों की निगरानी के अभाव में ग्रामीणों के फसलों के नुकसान को लेकर ग्रामीण भी आक्रोशित रहते हैं। ऐसे में अब कर्नाटक से लाए कुमकी हाथियों की मदद से मोहनपुर जंगल में विचरण कर रहे मादा हाथी को रेडियो कॉलर लगाया गया।

दरअसल, हाथियों को रेडियो कॉलर लगाने के लिए देहरादून से एक विशेषज्ञ टीम और तमिलनाडु के ट्रैकर आए हुए हैं, जिनके द्वारा कुमकी हाथी पर सवार होकर मोहनपुर के जंगल में तीन दिन के प्रयास के बाद एक मादा हाथी में सफलता पूर्वक रेडियो कॉलर लगा दिया गया है। वहीं टीम के द्वारा आगामी दिनों में आधा दर्जन और हाथियों को रेडियो कॉलर लगाया जाएगा।

Tags

Next Story