Chhattisgarh Rain: रायपुर में जलभराव से बुरा हाल, सीवरेज सिस्टम भी नहीं कर रहा काम, जानें कहां-कहां भरा है पानी

Raipur News: राजधानी में रविवार को रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शहर के सीवरेज सिस्टम भी काम नहीं कर रहे हैं। इससे जयस्तंभ चौक पर नालों का गंदा पानी घंटों पूरे वेग के साथ बहता रहा है। दो पहिया चालकों को रोड क्रॉस करने में गंदे पानी के छींटों से आगे का रास्ता देखने में परेशानी हो रही है। वहीं दो पहिया चालक बड़ी मुश्किल से आगे निकल पा रहे हैं। शास्त्री चौक, राजीव गांधी चौक, लालगंगा शापिंग कांप्लेक्स के सामने लबालब पानी भरने से लोग परेशान हो रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत रजबंधा मैदान के परिसर के सामने हुई, जहां नाले का पानी इस कदर भर गया कि इस मार्ग से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है।
जयस्तंभ चौक में पानी ही पानी
शहर के हर स्थल पर लबालब पानी (Overflowing Water) भरने से आवागमन बाधित हो गया है। सड़कों पर पानी भर जाने के गाड़ियां भी नहीं चल पा रही है। बारिश में भीगते हुए पैदल बंद गाड़ी को खींचते हुए वे जैसे-तैसे चौक पार कर पाए। जयस्तंभ चौक को जलभराव (Water logging) से बचाने नगर निगम ने एक करोड़ का नाला बनाने की योजना तैयार की, पर यह योजना फाइलों में दबकर रह गई, जिसका खामियाजा शहरवासियों को उठाना पड़ रहा है।
शास्त्री बाजार व लालगंगा कॉम्प्लेक्स का बुरा हाल
शास्त्री बाजार (Shastri Bazar) से बांस टाल होते हुए लालगंगा कॉम्प्लेक्स (Lalganga Complex) मार्ग पर गंदा पानी भरने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानों के सामने कीचड़ और नाली का गंदा पानी जमा हो गया है। सब्जी बाजार परिसर में गंदगी फैलने से लोगों को मुंह पर रुमाल रखकर निकलने की नौबत आ गई है। गंदे पानी का निकासी सिस्टम (Extraction System) ध्वस्त होने से सड़क पर बदबूदार गंदा पानी घंटों बहता रहा है। वहीं, दुकानों में बारिश का पानी घुसने पर रखी हुई सामग्री खराब होने की शिकायत भी सामने आई है। सड़क पर मवेशियों के झुंड (Herd Of Cattle) और नाले की गंदगी का आलम गणेश राम नगर मार्ग पर देखने को मिला है।
राजीव गांधी चौक पर जलभराव
प्रेस क्लब के पास मोतीबाग चौक (Motibagh Chowk) से राजीव गांधी चौक होते हुए महिला थाने तक सड़क के दोनों ओर जलभराव से लोग परेशान हो रहे हैं। बंजारी बाबा मजार से शास्त्री बाजार मार्ग पर भी यही स्थिति देखने को मिली है। इसके अलावा श्याम टाकीज से बूढ़ापारा धरना स्थल मार्ग पर पानी भरने से राहगीरों को परेशानी हुई। लाखेनगर से सुंदर नगर मार्ग में जगह-जगह गंदा पानी (Dirty Water) भरने से आवागमन बाधित होता रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS