Chhattisgarh Ration Card 2022: छत्तीसगढ़ सरकार दे रही 3 तरह के राशन कार्ड बनाने का मौका, घर बैठे ऐसे करें आवेदन

Chhattisgarh Ration Card 2022: छत्तीसगढ़ सरकार दे रही 3 तरह के राशन कार्ड बनाने का मौका, घर बैठे ऐसे करें आवेदन
X
हरिभूमि डॉटकॉम एक खास पहल के तहत आपके लिए छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को खबरों के माध्यम से पहुंचाने का काम कर रहा है। आज की इस खबर में हम आपको छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2022 योजना के संदर्भ में सभी जानकारियां देने जा रहे हैं।

Chhattisgarh Ration Card 2022: केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं (governments schemes) चलाई जाती है। जानकारी और सूचनाओं के अभाव के चलते कई बार योजना के लाभार्थिंयों (beneficiaries) को इन योजनाओं के बारे में पता ही नहीं चल पाता है। इसके परिणामस्वरुप जरूरतमंद लोगों को योजनाओं (schemes) का फायदा ही नहीं मिल पाता है। ऐसे में हरिभूमि डॉटकॉम (www.haribhoomi.com) एक खास पहल के तहत आपके लिए छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं (Chhattisgarh government yojana news) को खबरों के माध्यम से पहुंचाने का काम कर रहा है। आज की इस खबर में हम आपको छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2022 योजना (Chhattisgarh Ration Card 2022) के संदर्भ में सभी जानकारियां देने जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य में 3 प्रकार के राशन कार्ड बनाए जाते हैं। इसमें एपीएल, बीपीएल और अन्त्योदय कार्ड शामिल हैं। अगर आप गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करते हैं तो आप एपीएल कार्ड और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग बीपीएल कार्ड बनवा सकते हैं। अगर आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा कमजोर है तो आप अंत्योदय राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा राज्य में गैर अनुसूचित जाति, गैर अनुसूचित जनजाति व वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थिंयों के लिए भी राशन कार्ड योजना है। राशन कार्ड बनाने से सरकारी की ओर से सस्ते रेट में हर महीने राशन दिया जाता है। राशन कार्ड के कैटेगरी के हिसाब से रेट तय होते हैं। परिवार के सदस्यों के हिसाब से यूनिट में राशन मिलता है। राशन कार्ड पहचान पत्र के तौर पर भी काम करता है।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड पात्रता (chhattisgarh ration card eligibility)

  • राशन कार्ड का आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की सालाना आय तय सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड आवेदन के लिए दस्तावेज (Documents for Chhattisgarh Ration Card Application)

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ की फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पत्र व्यवहार का पता
  • शपथ पत्र
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया (Online Process of Chhattisgarh Ration Card Application)

  • सबसे पहले खाद एवं रसद डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट khadya.cg.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर आपको अधिसूचना एवं आदेश के विकल्प पर जाकर नवीन राशन कार्ड बनाने हेतु फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने पीडीएफ में एक फॉर्म आएगा। फॉर्म का डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
  • आवेदन फॉर्म को सही तरीके से भरकर और उसमें आवश्यक दस्तावेज अटैच करें।
  • अब फॉर्म को अपने नजदीकी खाद विभाग के ऑफिस में जमा करना होगा।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी।
  • वेरिफिकेशन के दौरान सभी जानकारियां सही होने पर छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की लिस्ट में आपका नाम शामिल हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड आवेदन की ऑफलाइन प्रक्रिया (Offline Process of Chhattisgarh Ration Card Application)

  • सबसे पहले राशन कार्ड के कार्यालय जाएं।
  • राशन कार्ड आवेदन का फॉर्म लें।
  • फॉर्म में सभी जानकारियां सही से भरें। इसके बाद मांगे गए दस्तावेज अटैच करके जमा करें।
  • अधिकारियों के वेरिफिकेशन के बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • आवेदन के 10-15 दिन बाद आपके घर राशन कार्ड पहुंच जाएगा।

Tags

Next Story