छत्तीसगढ़ : रेत माफिया ने भाजपा नेता को बंधक बनाकर पीटा, आदिवासी समाज पहुंचा थाने

छत्तीसगढ़ : रेत माफिया ने भाजपा नेता को बंधक बनाकर पीटा, आदिवासी समाज पहुंचा थाने
X
जिला पंचायत सदस्य सहित 4 लोगों को गम्भीर आई चोट। पढ़िए पूरी खबर-

धमतरी। रेत खदान में गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रेत माफिया के गुर्गों ने जिला पंचायत सदस्य की जमकर पिटाई की और 3 घण्टे तक जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों को बंधक बना लिया था। घटना के बाद आदिवासी समाज सहित बड़ी संख्या में लोग थाना पहुंचे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह मामला रुद्री थाना क्षेत्र के कुरूद ब्लॉक के जोरातराई रेत खदान का मामला है, जहां ग्रामीणों के शिकायत पर जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव रेत खदान पहुंचे थे। यहां रेत माफिया के गुर्गों ने जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों की पिटाई कर दी। इस घटना में जिला पंचायत सदस्य सहित 4 लोगों को गम्भीर चोटें आई है। जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव भाजपा से हैं।

घटना के बाद आदिवासी समाज सहित बड़ी संख्या में लोग रुद्री थाना पहुंचे हैं और रेत माफिया और उनके गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Tags

Next Story