छत्तीसगढ़ सरपंच संघ का धरना प्रदर्शन : पीएम और राष्ट्रपति को सौंपेंगे ज्ञापन, 'जनता जन यात्रा' के जरिए 13 सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे विरोध

रायपुर- छत्तीसगढ़ सरपंच संघ दिल्ली में जनता जन यात्रा करने वाले है। यह पदयात्रा 23 मई को गांधी मैदान से शुरु होगी और 7 राज्यों से होकर 1600 किमी की यात्रा की जाएगी। प्रदेशभर के 500 से ज्यादा सरपंच इस यात्रा में शामिल होने वाले है। यह सभी अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे, इसके अलावा निराश्रित विधवा पेंशन की राशि बढ़ाने को लेकर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू को ज्ञापन सौंपेंगे।
किन मांगों पर अड़े सरपंच संघ...
सरपंच संघ का कहना है कि, ग्रामीण आवास की राशि 3 लाख रुपये की जाए, मजदूरों को 500 रुपये के हिसाब से हर दिन भुगतान किया जाए, पंचायत राज एक्ट के तहत धारा 38, 39 और 40 में संसोधन किया जाए, सरपंच संघ के प्रधान मुखिया को 25 हजार रुपए मासिक सुविधा के साथ 5 हजार की पेंशन दी जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS