छत्तीसगढ़ : यात्री बस में 44 किलो गांजे की जब्ती, सवारी बनकर बैठे आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

कांकेर। कांकेर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यात्री बस से गांजा तस्करी की जा रही है, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने थाना प्रभारी शरद दुबे के नेतृत्व में चेक पोस्ट लगाकर जांच शुरू की थी, रात करीब साढ़े 3 बजे कोतवाली थाना के सामने जगदलपुर की ओर से आ रही यात्री बस को रोककर तलाशी ली गई तो 3 बैग में 40 पैकेट में गांजा भरा मिला। पुलिस ने बस में सवार लोगो से पूछताछ कर आरोपी सलमान अली को हिरासत में लिया, जिसने जगदलपुर बस स्टैंड से एक युवक से पार्सल लेकर दिल्ली ले जाने की बात कही है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है, जिससे गांजा तस्करी से जुड़े और लोगो के नाम भी सामने आने की संभावना है। सीएम भूपेश बघेल ने हाल ही में एसपी कांफ्रेस में गांजे की एक पत्ती भी प्रदेश में नही घुसने देने की बात कही थी, जिसके बाद पुलिस भी एलर्ट मोड पर है तो वही तस्कर भी तस्करी का अलग अलग रास्ता ढूंढ रहे है। हालांकि कोतवाली पुलिस की सतर्कता से तस्करों यात्री बस से तस्करी का प्लान फेल हो गया है। गौरतलब है कि इस मार्ग से अक्सर गांजा तस्करी की खबरें आती रही हैं। ऐसे में पुलिस को अधिक सतर्क रहने कहा गया है। ऐसे में संभावना है कि आने वाले दिनों में कांकेर पुलिस तस्करी की ऐसी और घटनाओं पर कार्रवाई कर सकती है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS