छत्तीसगढ़ : रसोइए के भरोसे देश का भविष्य सौंपकर गायब हो जाते हैं शिक्षक

छत्तीसगढ़ : रसोइए के भरोसे देश का भविष्य सौंपकर गायब हो जाते हैं शिक्षक
X
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्कूल शिक्षा की जमीनी खामी का एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां जिन्हें पढ़ाने की जिम्मेदारी वे शिक्षक स्कूल छोड़कर नदारद हो जाते हैं। वहां के रसोइए के ऊपर न केवल खाना बनाकर खिलाने की जिम्मेदारी है, बल्कि वह बच्चों को पढ़ाता भी है। अधिकारी कह रहे हैं कि जांच कराएंगे। पढ़िए पूरी खबर-

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से शिक्षा जगत की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप हैरान हो जायेगें और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर इस तरह की तस्वीरें अक्सर जशपुर से ही क्यों आती है? जैसे शराब के नशे में शिक्षक स्कूल में पढ़ा रहे हों, या फिर स्कूल में पढ़ने आए बच्चों से स्कूल में मजदूरी कराई जा रही हो। इन तमाम तस्वीरों पर आखिरकार रोक क्यों नहीं लगाया जा रहा है? जशपुर की शिक्षा व्यवस्था को सुधारा नहीं जा रहा है। अब जशपुर से आई नई तस्वीरों से रूबरू कराते हैं।

जशपुर में फरसाबहार विकासखंड के प्राथमिक शाला सागजोर के स्कूल में खाना बनाने वाले रसोइए के भरोसे पूरे स्कूल के शिक्षको ने छोड़ दिया है और सारे शिक्षक स्कूल से गायब हैं। रसोइया खाना बनाने के साथ-साथ स्कूल के सारे बच्चों को पढ़ाने का काम भी कर रहा है। ओड़िशा के बॉर्डर पर स्थित सागजोर प्राथमिक शाला में आए दिन इसी तरह का नजारा देखा जा सकता है। शिक्षक इसी तरह स्कूल से गायब रहते हैं, रसोइए के भरोसे देश का भविष्य अपना भविष्य गढ़ रहे होते हैं। वहीं इस मामले में जिम्मेदारों का वही रटा-रटाया जवाब है कि जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story