छत्तीसगढ़ : तहसीलदार सस्पेंड, चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर कलेक्टर का एक्शन

बेमेतरा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोसकर विलास संदीपान ने एक आदेश जारी कर मोहन लाल झारिया प्रभारी तहसीलदार, थान खम्हरिया एवं रिटर्निंग ऑफिसर नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2021 को निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर ने निलंबन आदेश में कहा है कि मोहन लाल झरिया द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही छ.ग. सिविल सेवा आचरण (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) अधिनियम 1966 में उल्लेखित प्रावधानों के विपरीत होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। नगर पंचायत थान खम्हरिया के वार्ड क्रमांक 11 में उपचुनाव के लिए प्रभारी तहसीलदार थान खम्हरिया को रिटर्निंग ऑफिसर के रुप मे दायित्व सौंपा गया था। निलंबन अवधि में मोहन लाल झारिया, नायब तहसीलदार का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर, जिला बेमेतरा में रखा गया है। मोहन लाल झारिया के निलंबन के कारण हेमंत कुमार पैकरा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक तहसीलदार थान खम्हरिया के पद पर पदस्थ किया गया है। पढ़िए निलंबन आदेश-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS