छत्तीसगढ़ : ये शिक्षक हैं समाज के गौरव, शिक्षामंत्री डॉ. टेकाम ने किया सम्मानित

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज यहां रायपुर में सालेम उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित गौरव अलंकरण सम्मान समारोह में 15 शिक्षकों को सम्मानित किया। इनमें शासकीय प्राथमिक शाला के 12 प्रधान पाठक और सहायक शिक्षकों को शिक्षादूत पुरस्कार और राज्य स्तरीय ज्ञानदीप पुरस्कार से तीन शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर, जिला शिक्षा अधिकारी आरएन बंजारा के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षकगण और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.टेकाम ने मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में सम्मानित सभी शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने इसी प्रकार कार्य करते रहने के लिए शिक्षकों को प्रेरित कर सभी को शुभकामनाएं दी। मंत्री डॉ. टेकाम ने समारोह में ज्ञानदीप पुरस्कार के लिए जिला स्तर पर चयनित रायपुर जिले के तीन शिक्षकों अरूणा तिवारी, शिक्षिका शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिठिया विकासखंड तिल्दा, पूर्णेश डडसेना शिक्षिका एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चंगोराभाठा दक्षिण पूर्व विकासखंड धरसींवा और हरीश दीवान शिक्षक एलबी पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई विकासखंड आरंग को शॉल, श्रीफल प्रशस्त्रि पत्र एवं सात-सात हजार रूपए की धनराशि प्रदान की।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शिक्षादूत पुरस्कार के लिए रायपुर जिले के सभी पांचों विकासखंडों से चयनित प्राथमिक स्तर के 12 शिक्षकों को शाल, श्रीफल, प्रशस्त्रि पत्र और 5-5 हजार रूपए की धनराशि प्रदान की। इनमें विकासखंड अभनपुर के सहायक शिक्षक एलबी कुम्भज सिंह कश्यप शासकीय प्राथमिक शाला दीनदयाल नवापारा, यशवंत कुमार साहू शासकीय प्राथमिक शाला कठिया नम्बर-2 और योगेन्द्र कुमार ध्रुव शासकीय प्राथमिक शाला टीला शामिल हैं। इसी प्रकार विकासखंड तिल्दा की शासकीय प्राथमिक शाला वनभिभौंरी के प्रधानपाठक कमल नारायण वर्मा, शासकीय प्राथमिक शाला खौलीडबरी के सहायक शिक्षक एलबी पीताम्बर दास बंजारे और शासकीय प्राथमिक शाला बोईरझिटी की सहायक शिक्षिका एलबी ईश्वरी कश्यप को सम्मानित किया गया। विकासखंड धरसींवा की शासकीय प्राथमिक शाला डोमा की सहायक शिक्षिका एलबी पुष्पा शुक्ला, शासकीय प्राथमिक शाला बीरगांव की सहायक शिक्षिका एलबी अन्नपूर्णा पाटकर और शासकीय प्राथमिक शाला लालपुर की सहायक शिक्षिका एलबी रिंकूरानी मधु को सम्मानित किया गया। विकासखंड आरंग के शासकीय प्राथमिक शाला जरौदा की सहायक शिक्षक एलबी सावित्री सोनकर, शासकीय प्राथमिक शाला तुलसी के सहायक शिक्षक एलबी लोकनाथ साहू और शासकीय प्राथमिक शाला धोंट के सहायक शिक्षक एलबी सुधीर कुमार आचार्य को सम्मानित किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS