छत्तीसगढ़ : ये है धान खरीदी केन्द्रों का हाल, जिनकी ड्यूटी लगी, वे नदारद मिले, तीन पर कार्रवाई

छत्तीसगढ़ : ये है धान खरीदी केन्द्रों का हाल, जिनकी ड्यूटी लगी, वे नदारद मिले, तीन पर कार्रवाई
X

धान खरीदी को लेकर सरकार और प्रशासन की तमाम कवायदों के बावजूद कर्मचारियों में लापरवाही अक्सर देखी जा रही है। बलरामपुर जिले में एसडीएम ने दो कर्मचारियों को ड्यूटी से नदारद पाया। पटवारी को निलंबित किया गया है, जबकि दो अन्य कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर को अनुशंसा भेजी गई है। पढ़िए पूरी खबर-

बलरामपुर। जिले में धान की खरीदी 1 दिसंबर से शुरू होने वाली है। धान खरीदी से पहले दूसरे राज्यों का अवैध धान छत्तीसगढ़ में खपत ना हो, इसके लिए बॉर्डर क्षेत्रों में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम की टीम लगातार ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की निगरानी कर रही है।

इसी कड़ी में गुरुवार की रात करीब 11:00 बजे जब कुसमी एसडीएम अजय किशोर लकड़ा टीम के साथ छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर स्थित कोरन्धा चेक पोस्ट बैरियर का निरीक्षण करने पहुंचे तो यहां की तस्वीरें हैरान करने वाली थी। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, वे अनुपस्थित पाये गए। इसके बाद एसडीएम अजय किशोर लकड़ा ने तत्काल हल्का पटवारी संदीप भगत को प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही अन्य दो कर्मचारी दीपक बड़ा (ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी) और बंधेश्वर राम (फॉरेस्ट गार्ड) को निलंबित किए जाने का प्रस्ताव उन्होंने कलेक्टर को फॉरवर्ड कर दिया है। इन तीनों की ड्यूटी धान खरीदी केन्द्र में लगाई गई थी। पढ़िए आदेश-










Tags

Next Story