छत्तीसगढ़ को जल्द मिलेगी 5.26 लाख नई वैक्सीन, बाधित नहीं होगा टीकाकरण

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों और 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के को-मोरबिडिटी वालों का टीकाकरण नियमित रूप से जारी रहेगा। अभी प्रदेश में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि 19 मार्च को टीकाकरण शुरू होने के पहले चार लाख 64 हजार वैक्सीन प्रदेश के पास है। छत्तीसगढ़ को जल्द ही भारत सरकार से पांच लाख 26 हजार नई वैक्सीन मिलने वाली हैं। वैक्सीन की नई खेप अगले कुछ दिनों में यहां पहुंच जाएगी। वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर अभी कोई दिक्कत नहीं है। प्रदेश के लोगों का रोज पहले की ही तरह निर्धारित सत्रों के अनुसार नियमित टीकाकरण जारी रहेगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। कल गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 1066 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 3,20,783 हो गई। राज्य में बृहस्पतिवार को 26 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं, 260 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि भी पूरी कर ली है। छत्तीसगढ़ में पिछले दो माह के दौरान यह पहली बार था, जब एक ही दिन में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS