छत्तीसगढ़ : महिला का गैंगरेप, दोस्त पर भरोसा करके शाम को घूमने निकलना महंगा पड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : महिला का गैंगरेप, दोस्त पर भरोसा करके शाम को घूमने निकलना महंगा पड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार
X
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का एक मामला सामने आया है। इस घटना से राजधानी में कानून व्यवस्था की वास्तविक स्थिति साबित होती ही है, महिलाओं के लिए वातावरण कितना भयावह है, यह भी इस घटना से पता चलता है। महिला को अहसास भी नहीं रहा होगा कि अपने जिस दोस्त पर वह भरोसा करके शाम को घूमने जा रही है, वह अपनी हवस की आग बूझाने के लिए उसकी आबरू लूट डालेगा। आरोपी और उसके साथियों ने महिला के साथ पहले जमकर मारपीट की, फिर एक-एक कर सामूहिक बलात्कार किया। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बार फिर गैंगरेप की शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां कैनाल रोड घूमाने लेकर जाने के बहाने युवक ने अपनी पूर्व परिचित महिला मित्र का साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया।

मिली जानकारी के अनुसार महिला के पूर्व परिचित दोस्त अजीत सिंग जिससे शादी के पूर्व से ही महिला की जान पहचान थी, ने अपने दो अन्य साथियों के साथ महिला के पास पहुंचा और घूमने चलने का हवाला देते हुए देवेंद्र नगर केनाल रोड के पास ले जाकर महिला से मारपीट करते हुए गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपी अजित सिंह, मनोज तांडी और सूरज खंडाते को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मौदहापारा थाना इलाके की है।

Tags

Next Story