छत्तीसगढ़िया कलाकार ने बनाई पीएम की पेंटिंग : दिल्ली में मुलाकात कर भेंट की, पीएम ने किया ट्वीट

छत्तीसगढ़िया कलाकार ने बनाई पीएम की पेंटिंग : दिल्ली में मुलाकात कर भेंट की, पीएम ने किया ट्वीट
X
शहर के जाने-माने चित्रकार श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। श्रवण कुमार ने अपने हाथों से बनाई प्रधानमंत्री की तस्वीर उन्हें भेंट की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या किया ट्वीट पढ़िए ये खबर ....

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर निवासी ख्यातिलब्ध चित्रकार श्रवण कुमार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने अपने हाथों से बनाई प्रधानमंत्री की तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट की।

आपको बता दें कि अंबिकापुर शहर के जाने-माने चित्रकार श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। श्रवण कुमार ने अपने हाथों से बनाई प्रधानमंत्री की तस्वीर उन्हें भेंट की। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी चित्रकार के साथ रहीं। इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा छत्तीसगढ़ के प्रतिभावना कलाकार श्रवण कुमार शर्मा से मुलाकात हुई। वे वर्षों से पेंटिंग कर रहे हैं और आदिवासी कला के प्रति उनका बहुत लगाव है। उनकी प्रतिभा वास्तव में सराहनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद श्रवण कुमार खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Tags

Next Story